सवाल पूछने पर सोनिया को जावड़ेकर ने क्यों घेरा

सोनिया गांधी के सवाल पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि वे पूछ रहे हैं कि गृह मंत्री कहां थे? गृह मंत्री पहले दिन से हालात को काबू पर पाने के लिए काम कर रहे हैं. हालात संभालने में लगे हैं. गृह मंत्री जहां भी रहते हैं, वह अपना काम करते हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 26, 2020, 03:31 PM IST
सवाल पूछने पर सोनिया को जावड़ेकर ने क्यों घेरा

नई  दिल्लीः केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सोनिया गांधी पर तीखा पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली के हालात पर कांग्रेस राजनीति कर रही है. ऐसे आरोपों से पुलिस का मनोबल गिरता है. गृह मंत्री अमित शाह ने सभी दलों के साथ बैठक की. सरकार पर दोष लगाना गंदी राजनीति है.

सोनिया गांधी के सवाल पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि वे पूछ रहे हैं कि गृह मंत्री कहां थे? गृह मंत्री पहले दिन से हालात को काबू पर पाने के लिए काम कर रहे हैं. हालात संभालने में लगे हैं. गृह मंत्री जहां भी रहते हैं, वह अपना काम करते हैं. सिख दंगों से जिनके हाथ रंगे हुए हैं, वो सवाल पूछ रहे हैं. कौन कहां है ये नहीं पूछेंगे क्योंकि फिर लोग पूछेंगे कि बाबा कहां हैं?

सोनिया ने क्या पूछे थे सवाल
दरअसल, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को CWC की मीटिंग बुलाई थी. इस बैठक में कांग्रेस ने दिल्ली हिंसा को लेकर बात की. सोनिया गांधी ने गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली हिंसा पर देरी से कार्रवाई करने को लेकर इस्तीफा मांगा है. उन्होंने आरोप लगाए हैं कि यह एक सोचा समझा षड्यंत्र है.

उन्होंने कहा था कि मौजूदा स्थिति के लिए सीधे तौर पर केंद्र सरकार और गृह मंत्री जिम्मेदार हैं. 

Delhi Riots: ये हैं दिल्ली को दंगे की आग में जलाने वाले चार प्रमुख गुनहगार

सोनिया के पांच सवाल

  • पिछले रविवार से गृहमंत्री अमित शाह कहां थे और उन्होंने क्या कदम उठाए?
  • दिल्ली के सीएम केजरीवाल क्या कर रहे थे? 
  • दंगे वाले इलाके में कितनी फोर्स भेजी गई?
  • पैरामिलिट्री फोर्स बुलाने में इतनी देर क्यों हुई?
  • दिल्ली चुनाव के बाद खुफिया विभाग के पास क्या इनपुट थे?

कपिल मिश्रा पर साधा निशाना
सोनिया गांधी ने कहा कि दिल्ली हिंसा पर cwc की आपात बैठक बुलाई  और बिना नाम लिए भाजपा नेता कपिल मिश्रा पर निशाना साधा. उन्होंने हिंसा और दुखद घटनाओं के पीछे साजिश है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान भी साजिश देखी गई, भाजपा नेताओं ने भड़काऊ भाषण देकर भय का माहौल बनाया.

ट्रेंडिंग न्यूज़