युवाओं में क्यों बढ़ रहे हर्ट अटैक के मामले, रिपोर्ट में सनसनीखेज वजहें आई सामने

ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें सैर, जिम में कसरत जैसी रोजमर्रा की गतिविधियां करते और शादी में नाचते समय लोग हृदयाघात के शिकार हो गए. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 11, 2022, 10:25 PM IST
  • 'अति व्यायाम' भी युवाओं में दिल के दौरे का कारण
  • कोलेस्ट्रॉल और खराब रक्तचाप से ग्रस्त भी हर्ट अटैक की वजह
युवाओं में क्यों बढ़ रहे हर्ट अटैक के मामले, रिपोर्ट में सनसनीखेज वजहें आई सामने

नई दिल्ली: दिल का दौरा पड़ने के मामले आमतौर पर 'मोटापे' और 'उच्च कोलेस्ट्रॉल' के शिकार लोगों के बीच देखने को मिलते हैं, लेकिन हाल ही में युवाओं में सामने आईं ऐसी घटनाएं एक अलग और चिंताजनक तस्वीर पेश करती हैं.

ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें सैर, जिम में कसरत जैसी रोजमर्रा की गतिविधियां करते और शादी में नाचते समय लोग हृदयाघात के शिकार हो गए. 

'अति व्यायाम' भी युवाओं में दिल के दौरे का कारण

ऐसे में प्रख्यात हृदय रोग विशेषज्ञों का मानना ​​है कि 'असामान्य व्यायाम' या 'अति व्यायाम' युवाओं में दिल के दौरे का कारण बन सकता है. पिछले कुछ वर्षों में, हृदयाघात के मामलों में वृद्धि हुई है, विशेष रूप से 25 से 50 वर्ष की आयु के लोगों के बीच. हाल ही में कन्नड़ सुपरस्टार पुनीत राजकुमार, गायक केके और हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव जैसी कई हस्तियों का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. 

इसके बाद हृदयाघात के बारे में कुछ व्यापक रूप से गलत धारणाएं सामने आई हैं और उन्हें दूर करने की आवश्यकता है. यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के हृदय रोग विभाग के प्रोफेसर डॉ. नीतीश नाइक कहते हैं, “हृदय को रक्त और पोषण की आपूर्ति करने वाली धमनियों में अचानक रुकावट के कारण दिल का दौरा पड़ता है.” फोर्टिस अस्पताल, नोएडा के ‘कार्डियक साइंसेज’ के अध्यक्ष और ‘कार्डियक सर्जरी’ के प्रभारी डॉ. अजय कौल बताते हैं, "धमनी में वसा की परत का निर्माण होता है. यह परत टूटकर रक्त वाहिका में प्रवेश कर जाती है, जिससे वाहिका में रक्त का थक्का बन जाता है, और वह बंद हो जाती है." 

कोलेस्ट्रॉल और खराब रक्तचाप से ग्रस्त भी हर्ट अटैक की वजह

नाइक कहते हैं, "धूम्रपान के आदी, सुस्त जीवन शैली वाले, मोटापे, खराब रक्तचाप से ग्रस्त, मधुमेह से पीड़ित या उच्च कोलेस्ट्रॉल के शिकार लोगों के साथ इस तरह की दिक्कत हो सकती हैं." उन्होंने कहा कि इसके केवल यही कारण नहीं हैं. जिम में अत्यधिक कसरत करने से भी ऐसा हो सकता है. पैन मैक्स- कार्डिएक साइंसेज में कैथ लैब के प्रमुख निदेशक और प्रमुख डॉ. विवेक कुमार कहते हैं, "अनियमित व्यायाम से दिल का दौरा पड़ सकता है, इसलिए बिना प्रशिक्षण के व्यायाम नहीं करना चाहिए." 

उजाला सिग्नस ब्राइटस्टार हॉस्पिटल, मुरादाबाद के सीनियर कंसल्टेंट और ‘इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट’ डॉ. विजया कुमार कहते हैं, "हां, ज्यादा व्यायाम करने से कोरोनरी वाहिकाओं में जमी परत फट सकती है, जिससे दिल का दौरा पड़ सकता है." 

नई दिल्ली के पटपड़गंज में स्थित मैक्स अस्पताल में हृदय रोग विभाग के एसोसिएट डायरेक्टर विनीत भाटिया ने कहा कि आंकड़ों की बात की जाए तो युवाओं में इसके 15-18 प्रतिशत मामले होते हैं. लेकिन युवाओं में हृदयाघात के मामले केवल अत्यधिक व्यायाम के कारण नहीं देखे गए हैं. कोविड से भी दिल का दौरा पड़ने के मामले बढ़े हैं. कौल कहते हैं, "यह सच है कि कोविड ने बहुत दिक्कतें पैदा की हैं. कोविड से रक्त के थक्के जम सकते हैं. कोविड से हृदय और फेफड़ों की समस्याएं पैदा होती हैं.

कुछ मामलों में कोरोना वैक्सीन भी बनी वजह- डॉ. कौल

ऐसे में सवाल उठता है कि कोई कैसे जान सकता है कि कोविड या अधिक व्यायाम हृदय की समस्याओं का कारण है? कौल कहते हैं, "मूल्यांकन. किसी डॉक्टर के पास जाएं, और वह आपको बताएगा कि क्या कोविड केवल आपके फेफड़ों तक ही सीमित था या नहीं." कोविड के खिलाफ लड़ाई में टीकों का अहम योगदान रहा है. हालांकि, कोविड रोधी टीके कुछ मामलों में हृदयाघात का कारण भी बने हैं. ऐसे में इस तरह के मामलों से कितना चिंतित होने की जरूरत है? इस बारे में कौल कहते हैं कि लाभ, जोखिमों से कहीं अधिक हैं. टीकाकरण में कई अन्य समस्याएं हैं. हां, ऐसा है. लेकिन संख्या इतनी कम है कि उन्हें अनदेखा किया जा सकता है. दूसरा, यह बात ध्यान रखनी चाहिए कि कोविड हृदय की समस्याओं को और अधिक बढ़ा सकता है.  

ये भी पढ़ें- IND vs BAN Test: रोहित पहले टेस्ट से बाहर, शमी-जडेजा पूरी सीरीज से आउट, BCCI ने टीम में किए कई बदलाव

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़