सामरिक विषयों पर देश के साथ क्यों खड़ा नहीं होता विपक्ष

भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई है जिसमें भारत के तीन सैनिकों के शहीद होने की खबर है. साथ ही भारत के बहादुर सैनिकों ने चीन के भी पांच सैनिक ढेर कर दिए हैं.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 16, 2020, 05:02 PM IST
    • उमर अब्दुल्ला ने सेना पर दिया विवादित बयान
    • विपक्ष का देशविरोधी चेहरा उजागर
सामरिक विषयों पर देश के साथ क्यों खड़ा नहीं होता विपक्ष

नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच हिंसक झड़प होने से दोनों देशों के बीच तनाव एक बार फिर से बढ़ गया है. लेकिन जब देश को एकजुट होने की जरूरत है तब विपक्षी नेता सियासत चमकाने में जुटे हैं. जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भारत के सैनिकों की वीरता पर संदेह व्यक्त करते हुए बेहद शर्मनाक और निराशाजनक बयान दिया है. उमर अब्दुल्ला ने एक ट्वीट में लिखा है कि अगर सैनिक वापसी के दौरान की प्रक्रिया में हमारे तीन जवान शहीद हो गए हैं, तो युद्ध की परिस्थिति में क्या होगा. इसके अलावा अखिलेश यादव, राहुल गांधी और असदुद्दीन ओवैसी जैसे नेता बेबुनियाद और बेहूदा बयानबाज़ी करने में लगे हैं.

उमर अब्दुल्ला ने सेना पर दिया विवादित बयान

जम्मू कश्मीर में 370 हटने के बाद से उमर अब्दुल्ला बौखलाहट में है. उनकी राजनीति खत्म होने की कगार पर है. इसलिए अपने सियासी अस्तित्व को बचाने के लिए उमर अब्दुल्ला देश की सेना को निशाना बना रहे हैं.  उमर अब्दुल्ला की ओर से ट्वीट में लिखा गया कि अगर सैनिक वापसी के दौरान की प्रक्रिया में हमारे तीन जवान शहीद हो गए हैं, तो युद्ध की परिस्थिति में क्या होगा.

विपक्ष का देशविरोधी चेहरा उजागर

चीन के साथ चल रहे विवाद पर पहले भी विपक्षी नेताओ ने देशविरोधी बयान बाजी की है. जब भारतीय सैनिक पाकिस्तान में घुसकर एयर स्ट्राइक कर रहे थे तब राहुल गांधी के नेतृत्व में कई नेता सेना के शौर्य पर सवाल खड़े कर रहे थे. जनता ने लोकसभा चुनाव में इन नेताओं को चुनाव हराकर इनकी औकात बता दी थी. ये नेता हमेशा देश के खिलाफ बयानबाजी करके एक वर्ग विशेष को रिझाने की कोशिश करते हैं.

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्रियों संग बैठक से पहले पीएम मोदी ने देश को किया सम्बोधित, कहीं बड़ी बातें

हिंसक झड़प में तीन सैनिक शहीद

चीन के साथ हिंसक झड़प में तीन सैनिक शहीद हो गए. इसके अलावा भारत के पराक्रमी सैनिकों ने चीन के 5 सैनिक भी ढेर कर दिए. भारतीय सेना की ओर से जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘गलवान घाटी में सोमवार की रात को डि-एस्केलेशन की प्रक्रिया के दौरान भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई. इस दौरान भारतीय सेना के एक अफसर और दो जवान शहीद हो गए.

ट्रेंडिंग न्यूज़