नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सूअरों का मांस बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. दरअसल सूअरों में अफ्रीकी स्वाइन फीवर फैलने के बाद लखनऊ में सूअर के मांस और संबंधित उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
स्वाइन फीवर से मरे 100 से ज्यादा सुअर
जिला मजिस्ट्रेट सूर्यपाल गंगवार ने भोपाल के आनंद नगर स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान द्वारा अफ्रीकी स्वाइन फीवर के कारण 100 से अधिक सुअरों की मौत की पुष्टि के बाद यह प्रतिबंध लगाया है. साथ जिला मजिस्ट्रेट ने लखनऊ नगर निगम (एलएमसी) और पशुपालन विभाग को सूअरों में इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए हर संभव कदम उठाने का निर्देश दिया है.
दिया गया सैनिटाइजेशन का आदेश
इसके अलावा जिला मजिस्ट्रेट ने स्वाइन फ्लू से प्रभावित क्षेत्रों में सफाई, कीटाणुशोधन और सेनिटाइजेशन कराने के आदेश दिए हैं. जिला मजिस्ट्रेट ने एलएमसी को जागरूकता अभियान शुरू करने के लिए कहा है, ताकि अफ्रीकी स्वाइन फीवर के बारे में लोग जागरूक हो सकें.अधिकारियों को सूअरों का इलाज सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं.
किसानों को सूअरों को बाड़ों में रखने की सलाह दी गई है. पशुपालन विभाग और एलएमसी की टीमें सूअर मालिकों के संपर्क में रहेंगी और उन क्षेत्रों को कीटाणुरहित और साफ करने में मदद करेंगी, जहां सूअर रखे जाते हैं.
कांवड़ यात्रा के तहत भी नहीं बिकेगा मांस
उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा के मद्देनजर मांस या मीट और शराब की दुकानों को भी बंद रखने का सख्त निर्देश जारी किया गया है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सावन में होने वाली कांवड़ यात्रा को देखते हुए यह निर्देश जारी किया है कि, कांवड़ियों के लिए तय किए रास्ते में पड़ने वाली मांस और शराब की दुकानें बंद रखी जाएंगी.
यह भी पढ़ें: क्या बिगड़ गया है देश का माहौल? अब आरिफ मोहम्मद खान ने कही ये बड़ी बात
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.