योगी सरकार ने प्रयागराज के चार स्टेशनों के बदले नाम, सभी नामों में मिलेगी पौराणिक झलक

अब प्रयागराज के चार स्‍टेशन, जो पहले इलाहाबाद जंक्शन, इलाहाबाद सिटी, इलाहाबाद छिवकी और प्रयागराज घाट के नाम से जाने जाते थे, अब इनके नाम बदल दिए गए हैं. इलाहाबाद जंक्शन का नाम प्रयागराज जंक्शन, इलाहाबाद सिटी स्टेशन का नाम प्रयागराज रामबाग, इलाहाबाद छिवकी का नाम प्रयागराज छिवकी और प्रयागराज घाट का नाम बदलकर प्रयागराज संगम कर दिया गया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 13, 2020, 06:00 AM IST
    • इलाहाबाद जंक्शन, इलाहाबाद सिटी, इलाहाबाद छिवकी और प्रयागराज घाट का नाम बदला
    • पिछले साल मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर दीन दयाल उपाध्याय के नाम पर कर दिया था
योगी सरकार ने प्रयागराज के चार स्टेशनों के बदले नाम, सभी नामों में मिलेगी पौराणिक झलक

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने चार स्टेशनों के नाम गुरुवार को आधिकारिक तौर पर बदल दिए. नाम बदलने की यह प्रक्रिया केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से दी गई अनापत्ति के बाद पूरी की गई. उत्‍तर प्रदेश की योगी सरकार की ओर से पहले ही इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किया जा चुका है.

अब गुरुवार को जानकारी दी गई है कि प्रयागराज (पहले इलाहाबाद) के चार रेलवे स्‍टेशनों के भी नाम आधिकारिक रूप से बदल दिए गए हैं. इनके नाम बदलने की प्रक्रिया केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से दी गई अनापत्ति के बाद पूरी की गई है.

प्रयागराज घाट का नाम प्रयागराज संगम किया
अब प्रयागराज के चार स्‍टेशन, जो पहले इलाहाबाद जंक्शन, इलाहाबाद सिटी, इलाहाबाद छिवकी और प्रयागराज घाट के नाम से जाने जाते थे, अब इनके नाम बदल दिए गए हैं. इलाहाबाद जंक्शन का नाम प्रयागराज जंक्शन, इलाहाबाद सिटी स्टेशन का नाम प्रयागराज रामबाग, इलाहाबाद छिवकी का नाम प्रयागराज छिवकी और प्रयागराज घाट का नाम बदलकर प्रयागराज संगम कर दिया गया है.

संसद में दिखी सांसदों की एकता, छुट्टी रद्द करने की बात एक साथ बोल पड़े नो-नो

फैजाबाद जिले का नाम अयोध्या किया था
योगी सरकार ने पिछले साल मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर दीन दयाल उपाध्याय के नाम पर कर दिया था. वहीं, इस साल जनवरी में यूपी कैबिनेट ने मुगलसराय तहसील का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय तहसील करने के फैसले को मंजूरी दी थी. साथ ही इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज रखा गया. इसके अलावा फैजाबाद जिले का का नाम बदलकर अयोध्या रखा गया है. 

कांग्रेस से राहुल खेमे का सफाया! कौन तैयार कर रहा है अपना रास्ता??

मुगलसराय का बदला था नाम
2017 में यूपी की सत्ता में आने के बाद से ही योगी सरकार ने नाम बदलने का सिलसिला जारी रखा है. सबसे पहले मुगलसराय स्टेशन का नाम बदलकर जनसंघ के संस्थापक सदस्य दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर रखा गया था. इसके बाद इलाहाबाद का नाम बदल प्रयागराज रखा. इसके अलावा फैजाबाद जिले का का नाम बदलकर अयोध्या रखा गया है.

मुगलसराय रेलवे स्टेशन पर 1968 में दीन दयाल उपाध्याय मृत पाए गए थे. इसीलिए योगी सरकार ने इस रेलवे स्टेशन का नाम बदलने का निर्णय किया था. इसके बाद अब तहसील का नाम भी बदलकर दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर रख दिया गया है. 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़