हिंदुओं से मेल-जोल था 'करीमन' का गुनाह, मौत के बाद दफन होने से रोका गया

देश में मजहबी कट्टरपंथी इतने ज्यादा सक्रिय होते जा रहे हैं कि उन्होंने झारखंड में एक मुस्लिम बुजुर्ग को दफन किए जाने से रोक दिया. करीमन नाम के इस शख्स का गुनाह बस इतना था कि उन्होंने पूरी जिंदगी अपने हिंदू भाईयों से मेल जोल बनाकर रखा. बाद में हिंदू समुदाय के लोगों ने पूरे सम्मान से उनकी मैयत को धफन करवाया.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 11, 2020, 03:15 PM IST
    • झारखंड में इस्लामी कट्टरपंथियों की करतूत
    • बुजुर्ग मुस्लिम को कब्रिस्तान में दफन होने से रोका
    • बुजुर्ग मुस्लिम ने हिंदुओं के साथ बिताई थी जिंदगी
    • इसी जुर्म में उन्हें मुस्लिम कब्रिस्तान में दफन होने से रोका गया
    • बाद में हिंदू समुदाय के लोगों ने उनका अंतिम संस्कार करवाया
हिंदुओं से मेल-जोल था 'करीमन' का गुनाह, मौत के बाद दफन होने से रोका गया

गढ़वा: मौत के बाद जनाज़े को अपनों के हाथों क़फ़न और दफ़न दोनो मय्यसर हो.  ऐसी चाहत हर किसी की होती है. इसे पूरा किया जाना फर्ज माना जाता है. लेकिन गढ़वा में एक जनाज़े के साथ उनके अपने मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बदतमीजी की और दफन होने से रोक दिया. जिसके बाद हिंदू समुदाय ने दखल दिया और उनका सम्मान से अंतिम संस्कार करवाया. 

दफन करने से रोक दिया बुजुर्ग मुसलमान का जनाजा
ये मामला  भवनाथपुर थाना क्षेत्र  के मकरी गांव का है. जहां बे-ईमान और पत्थर दिल मुसलमानों ने अपनी ही क़ौम के बुजुर्ग के जनाज़े को कब्रिस्तान में दफ़नाने से रोक दिया. इस गांव के निवासी करीमन मियां की मौत हो गई थी. उनके जनाज़े को दफ़नाने के लिए क़ब्रिस्तान में गड्ढा ख़ोद कर परिजनों द्वारा उन्हें सुपुर्द एक खाक किए जाने की तैयारी की जा रही थी. 

तभी गांव के मुसलमान समुदाय के कुछ लोगों ने उन्हें क़ब्रिस्तान में दफ़नाने से रोक दिया. 

हिंदुओं से मेल जोल था करीमन का गुनाह
उपद्रवियों का आरोप था कि करीमन मियां मुसलमान जरूर थे लेकिन वह जीवन पर्यंत हिन्दुओं से मिल जुल कर रहे. उनके रीति रिवाजों में हिस्सा लेते रहे. इसीलिए उनके जनाज़े को कब्रिस्तान में दफ़नाने से रोक दिया गया. यही नहीं करीमन मियां को दफन करने के लिए खोदे हुए गड्ढे को भी भर दिया. सीधे रूप में कहें तो ज़नाज़े से क़फ़न भी छीन लिया गया. 

हिंदुओं ने निभाया साथ 
करीमन मियां के परिजनों ने बताया कि अपने ही समुदाय के लोगों के विरोध के कारण बुजुर्ग करीमन मियां का शव बहुत देर तक घर में ही पड़ा रहा. बाद में जब इसकी जानकारी गांव के हिन्दू समाज के लोगों को हुई, तो लोग तत्क्षण करीमन मियां के घर पहुंचे और आगे बढ़ कर गड्ढा खोदने से ले कर सारी प्रक्रिया पूरी करते हुए उनके जनाज़े को घर के पास ही खाली पड़ी ज़मीन में सुपुर्द-ए-ख़ाक किया. 

इस्लाम के जानकारों ने भी की आलोचना 
अपने परिवार के बुजुर्ग को दफन किए जाने से रोके जाने से करीमन के परिजन बेहद आहत हैं. उधर इस्लाम के जानकार यासीन अंसारी ने कहा कि किसी के जनाज़े को मिट्टी देने से रोकना शरीयत में हराम माना गया है,ऐसा करने वाला व्यक्ति मौत के बाद नहीं बल्कि जीते जी दोज़ख देखता है. उन्होंने ये भी कहा कि जिस भी हिन्दू भाइयों ने जनाज़े को सुपुर्द-ए-ख़ाक किया है,ऐसे पाक काम के लिए उन्हें खुदा जन्नत अता करेगा. 

लेकिन ये घटना बताती है कि गढ़वा के भवनाथपुर इलाके के मुसलमानों में हिंदुओं के प्रति कितनी घृणा भरी हुई है. जिसकी वजह से उन्होंने अपने ही समुदाय के बुजुर्ग का अंतिम संस्कार रोक दिया. 

ट्रेंडिंग न्यूज़