नई दिल्ली. भौंके तो सब मगर काटा किसी ने नहीं ! - ज़रा गौर कीजिये इस चीनी टिप्पणी पर. ये चीन की मीडिया की नहीं बल्कि चीन की सरकार की भाषा है. जिनपिंग सरकार अपनी हर बात अपने सरकारी मीडिया के माध्यम से दुनिया में पहुंचाती है और सारी दुनिया जानती है कि ग्लोबल टाइम्स का एक-एक शब्द चीनी सरकार का सन्देश होता है. अब टोक्यो में हो रही क्वाड मीटिंग पर इस निकृष्ट टिप्पणी का उद्देश्य इसके व्यंग्य का भाव नहीं वरन खुलेआम एक चुनौती है.
चीन ही है निशाने पर
क्वाड अर्थात क्वॉड्रिलैटरल सिक्यॉरिटी डायलॉग का निर्माण ही चीन पर काबू करने के लिए हुआ है. इस चतुर्भुजीय संधि के निशाने पर चीन के अतिरिक्त कोई और नहीं है. चीन ने अभद्र टिप्पणी करके साफ़ चुनौती दे दी है क्वाड देशों को. चीन से बढ़ते खतरों से निपटने के लिए टोक्यो में हुई क्वॉड की दूसरी बैठक को लेकर चीन ने व्यंग्य कसा और क्वाड देशों पर शब्दों का हमला शुरू किया है. जापान में अमेरिका, भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्रियों की बैठक के समाप्त होते ही चीन की सरकारी मीडिया ने सरकारी संकेतों का पालन करते हुए अपनी बकवास शुरू कर दी है.
दूसरी बैठक थी ये क्वाड की
न केवल दक्षिण एशिया में बल्कि सम्पूर्ण एशिया में चीन से बढ़ते खतरों से निपटने के लिए आज मंगलवार 6 अक्टूबर को जापान में क्वॉड्रिलैटरल सिक्यॉरिटी डायलॉग ने अपनी दूसरी बैठक का आयोजन किया. टोक्यो में हुई इस बैठक पर चीन की नजर तो लगी ही थी, सारी दुनिया भी इस और नज़र गड़ाए बैठी थी. अमेरिका, भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्रियों की इस अहम् बैठक के समापन के साथ ही क्वाड के विरुद्ध चीन का प्रोपेगेंडा वॉर शुरू हो गया है.
ग्लोबल टाइम्स की हेडलाइन थी ये
क्वाड की बैठक के समाप्त होते ही चीन की सरकारी मीडिया ने अपने घटियापन का मुजाहिरा करना शुरू कर दिया. चीन के सरकारी मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने इस मीटिंग पर अपनी बकवास के आलेख पर जो हेडलाइन लिखी वो चीनी अभद्रता की ऐतिहासिक हेडलाइन बनी है - ''इस बैठक में सभी 'भौंकते नजर आए' लेकिन किसी ने 'काटा नहीं''
ये भी पढ़ें. अफगानिस्तान में फिर आने वाला है तालिबानी-राज, बात हो गई अमेरिका से
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234