Happy Rose Day कहने से पहले जानिए किस गुलाब में कौन सी Feeling

किसी को गुलाब देने का अर्थ हुआ कि आप कह रहे हैं कि जिंदगी में भले ही कितने गम के दौर आ जाएं, हम इनसे ऊपर उठकर खिलेंगे और खुश्बू बिखेरेंगे. बिल्कुल गुलाब की तरह. इसके अलावा यह एक वादा भी होता है कि इन कांटों की ही तरह तुम्हारी जिंदगी के काटों भी मैं चुन लूंगा. तेरे सारे दुख मेरे, मेरे सारे सुख तेरे. Happy Rose Day.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 7, 2021, 11:02 AM IST
  • Rose की नाजुक पंखुड़ियां खूबसूरती जताने का जरिया हैं
  • लाल रंग ऊर्जा से लबरेज होने, सच्चे प्यार का प्रतीक है
Happy Rose Day कहने से पहले जानिए किस गुलाब में कौन सी Feeling

नई दिल्लीः Rose Day रविवार यानी आज है और इसी के साथ Valentine week का आगाज हो रहा है. Love Birds अपने प्यार के इजहार के लिए गुलशन के सबसे उम्दा फूल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपेगे. गुलाब भी खुशी-खुशी उनकी बात मानेगा. Red Rose टूट कर प्यार करने का वादा बन जाएगा, Pink Rose हमेशा ख्याल रखने की कसमें खिलाएगा, Yellow Rose प्यार में भी दोस्ती का अहसास खोज लाएगा और Orange Rose रिश्ते में हमेशा गर्माहट बनाए रखने की हामी भरेगा. जितने रंग उतनी भावनाएं. 

दरअसल, Rose की नाजुक पंखुड़ियां खूबसूरती जताने का जरिया हैं. ये कहती हैं कि जिसे आप गुलाब दे रहे हैं, तो बिना शब्दों के, बिना कुछ कहे, उसकी तारीफ कर रहे हैं. दूसरी बात यह है कि गुलाब का फूल कांटों से घिरा होता है. किसी को गुलाब देने का अर्थ हुआ कि आप कह रहे हैं कि जिंदगी में भले ही कितने गम के दौर आ जाएं, हम इनसे ऊपर उठकर खिलेंगे और खुश्बू बिखेरेंगे. बिल्कुल गुलाब की तरह. इसके अलावा यह एक वादा भी होता है कि इन कांटों की ही तरह तुम्हारी जिंदगी के काटों भी मैं चुन लूंगा. तेरे सारे दुख मेरे, मेरे सारे सुख तेरे. 

गुलाबः हर रंग में अलग Feelings
 

लाल गुलाब (Red Rose)
लाल गुलाब सच्चे प्यार का प्रतीक है. आप जिससे सच्चे दिल से प्यार करते हो उसे लाल गुलाब दें. लाल रंग ऊर्जा से लबरेज होने का प्रतीक है. यह आपके टूटकर प्यार करने की क्षमता और जूनून को दर्शाता है.

यह रंग शुभता का प्रतीक भी है तो लाल गुलाब देने का मतलब है कि आप दोनों का मिलना कितना खास है. Red Rose एक-दूसरे को खास अहसास कराने का जरिया है. 

गुलाबी गुलाब (Pink Rose)
गुलाबी गुलाब कोमलता, दोस्ती, नम्रता, कृतज्ञता के साथ ही एक नए रिश्ते की शुरुआत का भी प्रतीक है. अभी बस आपने प्यार को Feel किया है, लेकिन रिश्ते में आगे नहीं बढ़े हैं तो इस धीरे-धीरे बढ़ते कदम को थोड़ा और पुख्ता करने की जिम्मेदारी निभाएगा Pink Rose.

यह फूल अगर किसी को आप देते हैं तो यह इस ओर इशारा करता है कि आपके मन में उनके लिए कुछ तो अलग साल अहसास है. प्यार के क्रश वाले Step में Pink Rose बड़े काम आते हैं.

नारंगी गुलाब (Orange Rose)
जरूरी नहीं आप केवल Lady Love को ही Rose Day Propose करें. बल्कि इस दिन आप अपने किसी भी खास को गुलाब दे सकते हैं. नारंगी गुलाब मोह व उत्साह की Feelings से भरा है.

जो आप अपने दोस्त या प्यार को भी दे सकते हैं. Orange Rose इस Feeling को बड़ी ही शिद्दत से निभाता है. 

पीला गुलाब (Yellow Rose)
पीले गुलाब की रंगत का तो क्या ही कहना. यह दोस्ती व खुशी का इजहार करता है. इस दिन अपने दोस्तों को पीला गुलाब दे सकते हैं. यह सौम्यता का प्रतीक है. इसके साथ ही यह उन रिश्तों के लिए भी कारगर है जिनके लिए आपके मन में सम्मान होता है. प्रोफेशनल रिश्तों को भी बरकरार रखने में Yellow Rose आपके काम आ सकते हैं.

खुशनुमा अहसास देने वाला यह गुलाब किसी पीड़ित या बीमार को देकर उसे जल्दी ठीक होने की शुभकामना भी दी जा सकती है. 

सफेद रंग (White Rose)
सफेद रंग भले ही शांति का प्रतीक है, लेकिन सफेद गुलाब इससे एक कदम आगे बढ़कर है. यह Rose आपकी शुद्धता और मासूमियत को दिखाता है. बिना शर्त प्यार का प्रतीक है सफेद गुलाब. इसे देकर आप अपने प्यार की गहराई जता सकते हैं.

आप अपनी गलती के अहसास को भी इसके जरिए जता सकते हैं. यह आपके लिए खास है. बस अब कोई भी गुलाब उठाइए और प्यार से कहिए Happy Rose Day. 

यह भी पढ़िएः Rose Day Special: एक्सपेक्टेशन Vs रियलिटी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़