नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में हैवानियत और त्रासदी का एक और भयानक मामला सामने आया है. दिल्ली महिला आयोग ने एक 32 साल की विवाहिता को उसके पति की कैद से आजाद कराया है. महिला को उसके ही घर में जंजीरों से बांध कर रखा गया था. मंगलवार को जब आयोग ने पीड़िता को मुक्त कराया तब एक पति की यह हरकत सामने आ सकी.
महिला के साथ मारपीट करता था पति
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली महिला आयोग ने एक 32 साल की महिला को दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके से रेस्क्यू किया.
महिला के पति ने उसे पिछले 6 महीने से उसी के घर में जंजीरों से बांधकर रखा था. पीड़ित महिला का पति उसके साथ मारपीट करता था और टॉर्चर करता था. महिला के तीन बच्चे भी हैं जिनके साथ भी अक्सर मारपीट की जाती थी.
दंपती के तीन बच्चे भी हैं
बताया गया कि जब महिला आयोग की टीम ने बच्चों से बात की तो उन्होंने बताया कि उनके पिता मां को बहुत मारते हैं और जंजीर से बांधकर रखते हैं. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा,
“हमें इस मामले की शिकायत अपने स्थानीय स्तर पर काम कर रही महिला पंचायत के जरिए मिली. सूचना मिलते ही आयोग की सदस्य फिरदौस खान और किरण नेगी के साथ मैं दिए गए पते पर पहुंची तो महिला की हालत देखकर स्तब्ध रह गई.
उन्होंने बताया कि महिला के पैर ज़ंजीरो से बांधे गए थे एवं उसे बहुत ही बुरे हाल में रखा गया था. महिला के साथ इस प्रकार की प्रताड़ना की गई कि उसकी मानसिक स्तिथि भी बिगड़ गई है.
रायगढ़ बिल्डिंग हादसे में अब तक 10 की मौत, राहत कार्य अब भी जारी
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की तबीयत बिगड़ी, कोरोना से जंग लड़ रहे सोरेन