Corona ने लूटे भारतीय फिल्म उद्योग के 9000 करोड़ रुपये

चीनी वायरस से पैदा हुई महामारी ने पिछले छह महीनों में भारतीय सिनेमा जगत को नौ हज़ार करोड़ रुपये की चोट दे दी है जिसकी वजह से अब लाखों लोगों की नौकरियां खतरे में हैं..

Edited by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 16, 2020, 08:51 PM IST
    • मल्टीप्लेस खोलने की मांग
    • MAI ने किया ट्वीट
    • लाखों की नौकरियां खतरे में
Corona ने लूटे भारतीय फिल्म उद्योग के 9000 करोड़ रुपये

नई दिल्ली.  मुंबई की फ़िल्मी दुनिया में लाखों लोगों की थाली को ग्रहण लग गया है. अप्रेल से सितंबर के छह महीनों में फिल्‍म इंडस्‍ट्री को 9,000 करोड़ रुपयों का घाटा लग चुका है. इतना ही नहीं कोरोना संक्रमण ने लाखों लोगों की नौकरियां छीन जाने की हालत पैदा कर दी है.

 

मल्टीप्लेस खोलने की मांग 

छह महीने में कोरोना की मार ने फिल्म इंडस्ट्री के नौ हज़ार करोड़ रुपये का घाटा दे दिया है. लाखों लोग बेरोजगार होने की कगार पर पहुंच गए हैं. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मल्‍टीप्‍लेक्‍स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने सरकार से देश के सभी थियेटर्स को तुरंत ही फिर से शुरू करने की मांग कर डाली है. 

MAI ने किया ट्वीट 

MAI अर्थात मल्टीप्‍लेक्‍स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने हाल ही में ट्वीट करके कहा कि मॉल्‍स, एयरलाइंस, रेलवे, रिटेल, रेस्‍टोरेंट, जिम और कई दूसरे सेक्‍टर्स को अनलॉक इंडिया के अंतर्गत फिर से शुरू कर दिया गया है. इसी तरह से अब फिल्म थियेटर भी फिर से शुरू किये जाने को स्वीकृति दी जानी चाहिए. MAI ने बताया कि इससे सीधी तौर पर दो लाख घरों का चूल्हा जलता है. 

लाखों की नौकरियां खतरे में 

भारत में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देश भर में लगाए गए लॉकडाउन ने सिनेमाघरों को भी बंद किया था. अब चूंकि अनलॉकिंग की प्रक्रिया अलग अलग चरण में चल रही है और अनलॉक-4 तक पहुंच गई है. ऐसे में अब थियेटर्स को दोबारा खोलने को लेकर मांग उठने लगी हैं क्योंकि इससे फिल्‍म इंडस्‍ट्री से जुड़े लाखों लोगों की नौकरी खतरे में पड़ गई है. 

ये भी पढ़ें.South China Sea में बढ़ा तनाव, इंडोनेशिया ने खदेड़ा चीन का जहाज

ट्रेंडिंग न्यूज़