नई दिल्ली: आग सबकुछ जलाकर खाक कर देती है लेकिन क्या आपको पता है कि सदियों से एक पहाड़ जल रहा है और आजतक ना खाक हुआ और ना ही राख बना. हैरानी हुई ना सुनकर लेकिन ये सच है. सबसे बड़ी हैरानी की बात ये है कि हम किसी ज्वालामुखी की बात नहीं कर रहे हैं. और ना ही हम किसी पहाड़ के जलते जंगल की बात कर रहे हैं.
सचमुच का एक पहाड़ है जहां सदियों से आग की लपटे निकल रही हैं और किसी को नुकसान नहीं पहुंचाती. ये हैरतअंगेज़ कारनामा कुदरत का करिश्मा है या विज्ञान का तर्क वो पूरी खबर पढ़कर आप खुद तय कीजिएगा.
आग और धर्म का रिश्ता
हिंदू धर्म की तरह ही पारसियों में भी अग्नि को पवित्र माना जाता है तथा अग्नि की पूजा की जाती है. इनके मंदिर को आताशगाह या अग्नि मंदिर कहा जाता है. पारसी लोग आग को ईश्वर की शुद्धता का प्रतीक मानते हैं और इसीलिए आग की पूजा करते हैं ये जानकारी इसलिए जरूरी है क्योंकि ईरान में एक समय पारसी समुदाय का ही आधिपत्य था और पहाड़ से निकलती आग उस रिश्ते को भी बयान करती है. ईरान के साथ अजरबेजान में भी कई ऐसे पहाड़ हैं जहां से रहस्यमयी आग निकलती है.
कुदरत का अलौकिक रहस्य
कभी आर्यावर्त का हिस्सा रहा ईरान कुदरत के इस करिश्मे का गवाह है. ईरान के खुजेस्तान इलाके में एक पहाड़ है जो सदियों से जलता चला आ रहा है. इसे ईरान में द इन्फर्नो हिलसाइड या तश्कोह भी कहते हैं. वैज्ञानिकों का तर्क है कि पहाड़ के नीचे फास्फोरस गैस का भंडार है जो पहाड़ के छेदों से बाहर आता है तो आग लग जाती है. कुलमिलाकर वैज्ञानिकों का तर्क फास्फोरस और हवा का ज्वलनशील हो जाना है. लेकिन एक ही क्रिया धीमे-धीमे कितने सालों तक और कैसे चलती चली आ रही है. अगर गैस है तो वो एक साथ बाहर आनी चाहिए और एक साथ ब्लास्ट होना चाहिए लेकिन नहीं गैस धीमे-धीमे निकलती है और हवा में मिलकर जल उठती है.
क्लिक करें- मौत की वो घाटी जहां जाने कैसे ज़मीन पर रेंगते हैं बड़े-बड़े पत्थर
आग डराती नहीं बसाती है
पहाड़ से निकलने वाली आग की लपटें किसी को नुकसान नहीं पहुंचाती. यहां तक कि आस-पास के लोग तो इस आग पर आकर खाना तक बना लेते हैं. हालांकि वहां की सरकार और स्थानीय प्रशासन ने ऐसा करने के लिए मना किया है लेकिन स्थानीय लोग कहां मानने वाले हैं. कुदरत के करिश्मे से वो हैरान नहीं बल्कि उस पर खाना बनाकर लुत्फ उठाते हैं.
रहस्यमयी आग देखने आते है लोग
ईरान के इस पहाड़ की चर्चा पूरी दुनिया में होती है. सैलानी इस पहाड़ को खासतौर पर देखने ईरान के खुजेस्तान इलाके में जाते हैं. दिन में तो आग की लपटें समझ में नहीं आती लेकिन रात को कुदरत की अनोखी छटा का एहसास इसे देखकर जरूर होता है.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234