रिलायंस जिओ टीवी प्लस करने आ रहा है लाइफ झींगा ला ला

मुकेश अम्बानी अपनी महत्वाकांक्षी योजनाओं को एक के बाद एक अंजाम देते चले जा रहे हैं और कमाल की बात ये भी है कि दुनिया के छठे सबसे धनी व्यवसायी जिस भी  काम में हाथ डालते हैं, कामयाब रहते हैं..  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 17, 2020, 11:47 PM IST
    • कंपनी की 43वें AGM में किया ऐलान
    • कन्टेन्ड डिस्ट्रीब्यूशन में उतर रहा है जियो
    • टीवी कंटेन्ट एग्रीगेटर की शुरुआत
 रिलायंस जिओ टीवी प्लस करने आ रहा है लाइफ झींगा ला ला

नई दिल्ली.  मुकेश अम्बानी के रिलायंस ने टेलिकॉम में कामयाबी पाने के बाद अब रिलायंस जिओ टीवी ला कर एक नया इतिहास रचने जा रहे हैं. अभी योजना ही बनी है और अभी से कयास लगाए जा रहे हैं कि कि मुकेश अंबानी की रिलायंस Jio TV+ आने के बाद बंद हो सकती हैं बहुत सारी दुकानें.

 

43वें AGM में किया ऐलान

यह ऐलान भी इस योजना की तरह ही ऐतिहासिक है जो देखा गया 43वें AGM के दौरान. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने हाल ही में 43वें AGM में जियो टीवी प्लस की घोषणा की है. अम्बानी अपनी इस योजना को ध्यान में रखकर कई ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ करार कर रहे हैं. ये करार लागू होते ही  से रिलायंस जियो टीवी प्लस के यूज़र्स को उनके सेट टॉप बॉक्स पर ही कई सेवायें एक साथ प्राप्त होंगी.

कन्टेन्ड डिस्ट्रीब्यूशन में उतर रहा है जियो

टेलिकॉम की दुनिया जिस ढंग से मुकेश अम्बानी ने अपनी रिलायंस के जियो नामक ब्रम्हास्त्र को चल कर ने तहलका मचा दिया था अब उसी तरह से वे टीवी कंटेन्ट डिस्ट्रीब्यूशन के बाज़ार में भी जियो टीवी प्लस को उतर कर नए मनोरंजन-आंदोलन की कहानी लिखने जा रहे हैं.

टीवी कंटेन्ट एग्रीगेटर की शुरुआत

रिलायंस का जियो टीवी प्लस कंटेन्ट एग्रीगेटर के रूप में अपने यूज़र्स को एक साथ कई सेवायें उपलब्ध कराने जा रहा है. इसमें  रिलायंस ने 12 ओटीटी प्‍लेटफॉर्म, टीवी चैनल, ऐप और कई दूसरी सर्विसेस को एक साथ जियो सेट-टॉप बॉक्‍स यूजर के लिये उपलब्ध कराने की योजना बनाई है. जियो टीवी प्‍लस का यूजर इंटरफेस वाइस सर्च जैसी एडवांस तकनीकी से लैस है.

ये भी पढ़ें. अब किसान आधी कीमत पर खरीद पायेंगे ट्रैक्टर और कृषि यंत्र

ट्रेंडिंग न्यूज़