जम्मूः भूकंप इस बार नए रिकॉर्ड बनाने के स्तर पर हैं. देश भर में प्रतिदिन एक भूकंप की दर भी लगातार बढ़ रही है. इसके साथ ही कई प्रदेशों में लगातार भूकंप के झटके रहे हैं. पूर्वोत्तर के राज्यों और जम्मू-कश्मीर में अभी भूकंप का लगातार सिलसिला चल रहा है. 20 जुलाई को दिऩभर में दोनों ही क्षेत्रीय इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए.
कटरा में फिर उठा कंपन
जानकारी के मुताबिक, 20 जुलाई की रात 10 बजकर 2 मिनट पर जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक कटरा में 3.5 मैग्नीट्यूड की तीव्रता का कंपन महसूस किया गया. भूकंप का केंद्र कटरा से 87 किमी पूर्व और पांच किलोमीटर गहराई में था. हल्की तीव्रता के कारण भूकंप से कोई नुकसान नहीं हुआ.
Earthquake of Magnitude:3.5, Occurred on 20-07-2020, 22:02:29 IST, Lat: 33.01 & Long: 75.87, Depth: 5 Km ,Location: 87km E of Katra, Jammu and Kashmir, Indiafor more information https://t.co/dsf5TUqKfr pic.twitter.com/XGyUa67gLq
— National Centre for Seismology (@NCS_Earthquake) July 20, 2020
चंफई में भी लगे झटके
मिजोरम के चंफई में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. 20 जुलाई को दोपहर बाद 3 बजकर 39 मिनट पर जिले में भूकंप के झटके लगे. यहां 3.2 तीव्रता का भूकंप आया. मिजोरम का चंफई अब तक का सबसे अधिक संवेदनशील भूकंप जोन रहा है. 24 किलोमीटर दूर 20 किलोमीटर की गहराई में यहां भूकंप का केंद्र रहा. लोगों में इसके कारण दहशत है.
Earthquake of Magnitude:3.2, Occurred on 20-07-2020, 03:39:38 IST, Lat: 23.24 & Long: 93.29, Depth: 20 Km ,Location: 24km S of Champhai, Mizoram, India
for more information https://t.co/v00Sc0wBGt pic.twitter.com/UQo4NP7zUj— National Centre for Seismology (@NCS_Earthquake) July 19, 2020
मणिपुर में भी डोली धरती
मणिपुर भी भूकंपीय गतिविधि से बचा नहीं रहा है. यहां भी बीते सोमवार को दोपहर बाद 2 बजकर 30 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसकी तीव्रता 3.5 महसूस की गई. भूकंप का केंद्र उखरूल से 16 किमी दूर 10 किमी की गहराई में था.
Earthquake of Magnitude:3.5, Occurred on 20-07-2020, 02:30:47 IST, Lat: 24.98 & Long: 94.63, Depth: 10 Km ,Location: 16km ENE of Ukhrul, Manipur, India
for more information https://t.co/LaxeGHPSSq pic.twitter.com/VkBSRZideA— National Centre for Seismology (@NCS_Earthquake) July 19, 2020
यहां भी हल्की तीव्रता के भूकंप के कारण कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन लोगों में डर बना हुआ है.