त्रिचुरापल्लीः कोरोना के कारण लंबे समय तक रहे लॉकडाउन के बाद अब पिछले दो महीने से माहौल सामान्य होने लगा है. ऐसे में एक-एक करके प्रतिष्ठान, कंपनियां, स्टोर और दुकानें खोली जा रही हैं. हालांकि खतरा अभी भी बना हुआ है और संक्रमण से बचाव ही उसका इलाज है.
ऐसे में लोग अपनी ओर से जागरूकता बरत रहे हैं. लोग इसके प्रति न सिर्फ बल्कि एडवांस तरीके भी इस्तेमाल कर रहे हैं. त्रिचुरा पल्ली में एक स्टोर पर ऐसी ही एडवांस टेक्नोलॉजी दिखाई दी.
वर्कफ्रंट पर कोरोना से लड़ेगी जफीरा
जानकारी के मुताबिक, त्रिचुरापल्ली में कपड़े की एक कंपनी अपनी सभी क्लॉथ स्टोर पर एक रोबोट इंस्टॉल किया है. इस रोबोट का नाम जफीरा रखा गया है और यह संक्रमण से लड़ने वाले फ्रंटलाइन वर्कर्स की सहायता करेगी.
रोबोट में क्षमता है कि वह कपड़े सेंटर में आने वाले हर व्यक्ति की पहचान करेगी कि वह मास्क पहने है या नहीं, उन्हें सैनेटाइजर देगी और इसके साथ ही दुकान में प्रवेश करने वाले हर ग्राहक का नंबर भी नोट करके मालिक को मेल के जरिए भेजेगी.
We've developed robots ever since COVID broke out & lockdown was imposed, to help frontline workers. The robot has a complete intelligence system. It'll also track number of people entering store, at a time & send details to owners via email, daily: Aashik Rahman, CEO Zafi Robots https://t.co/xoYXirK6vX pic.twitter.com/nCoQV5FuoA
— ANI (@ANI) August 26, 2020
जफीरा तोड़ेगी संक्रमण की कड़ी
जफीरा, पूरी तरह से इंटिलेजेंस सिस्टम पर आधारित है. यह सेंटर में आने वाले हर ग्राहक का तापमान भी चेक करेगी. इस तरह वह गेट पर ही तय कर लेगी किसे अंदर आना है और किसी नहीं. इस तरह से वह पहली कड़ी ही टूट जाएगी,
जहां से संक्रमण फैल सकता है. कई जगहों पर इस काम के लिए कर्मियों को लगाया गया है, लेकिन वह खुद भी संक्रमण की चपेट में आ सकते हैं. जफीरा के कारण संक्रमण से बचाव रहेगा.
Tamil Nadu: A robot 'Zafira' is being used at all cloth-stores of a company in Tiruchirappalli to monitor if people entering the store are wearing mask, check their temperature, dispense sanitiser and keep a track of the number of people entering the store, at a time. #COVID19 pic.twitter.com/X91vZZKUYb
— ANI (@ANI) August 26, 2020
कोरोना संकट में रोबो तकनीक को मिला है बढ़ावा
यह पहली बार नहीं है कि जब वर्कफ्रंट पर रोबोट का इस्तेमाल हो रहा है. इसके पहले कोरोना संकट के दौरान अस्पतालों में वर्कफ्रंट पर रोबोट नर्स को उतारा जा चुका है. तमिलनाडु सरकार ने कोरोना मरीजों को दवा आदि देने के लिए एक अस्पताल के साथ रोबोट नर्स का प्रयोग किया था. इसके अलावा कोयंबटूर के एक युवक ने खुद एक रोबोट बनाकर उसे खरीदारी के लिए भेजा था.
वारियर दादी के साथ आये सोनू सूद, खुलवा दी मार्शल आर्ट एकेडमी