जयपुर: राजस्थान में कांग्रेस सरकार हर समय डोलती रहती है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) हर समय कुर्सी जाने के डर में रहते हैं. सचिन पायलट की बगावत और विधायकों के सख्त रुख के कारण समय समय पर गहलोत का डर सामने आ ही जाता है. गहलोत ने एक बार फिर अपनी सरकार गिरने की आशंका व्यक्त की है. उन्होंने अमित शाह (Amit Shah) का नाम लेकर कहा कि वे हमारी सरकार गिराने के लिए षड़यंत्र रच रहे हैं.
अशोक गहलोत ने BJP पर लगाया सरकार गिराने की साजिश करने का आरोप
राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आरोप लगाया है कि फिर से हमारी सरकार गिराने का खेल शुरू होने वाला है. अशोक गहलोत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान में सरकार गिराने का फिर से खेल शुरू होने वाला है. महाराष्ट्र में भी सरकार गिराने की चर्चाएं हैं. अशोक गहलोत को अब तक सचिन पायलट और उनके खेमे की निष्ठा पर शंका है इसलिए वे हर समय सरकार गिरने के साये में काम करने को विवश हैं.
गहलोत से नहीं संभल रहे उनके ही विधायक
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में कांग्रेस के विधायकों को गहलोत के नेतृत्व में भरोसा नहीं है और वे इधर उधर रास्ता तलाश रहे हैं. कांग्रेस में कई विधायक अलग सियासी रास्ता बनाने में जुटे हैं जिसकी जानकारी अंदरखाने अशोक गहलोत को भी है इसीलिए वे इन विधायकों पर अमित शाह और BJP के संपर्क में होने का आरोप लगा रहे हैं. अशोक गहलोत ने गृहमंत्री अमित शाह पर आरोप लगाया कि हमारे विधायकों को बैठाकर चाय-नमकीन खिला रहे थे और बता रहे थे कि पांच सरकार गिरा दी है, छठी भी गिराने वाले हैं.
गहलोत ने कहा कि धर्मेंद्र प्रधान उनका मनोबल बढ़ाने के लिए जजों से बातचीत करने की बातें कर रहे थे.
ये भी पढ़ें- सुपरस्टार रजनीकांत राजनीति में आएंगे या नहीं? सस्पेंस बरकरार
गहलोत सरकार चलाने में सक्षम नहीं- BJP
अशोक गहलोत के आरोपों पर भाजपा ने जोरदार पलटवार किया. BJP के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि अशोक गहलोत शासन चला पाने में अक्षम हैं इसलिए झूठा और तथ्यहीन आरोप लगा रहे हैं.
उन्होंने गहलोत को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कांग्रेस के अंदर घर में अंदरूनी झगड़ा है जिसकी वजह से वह परेशान है ,इसके लिए BJP पर बिना कोई सुबूत के आरोप लगाकर हमला बोल रहे हैं.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234