नई दिल्ली: भाजपा (BJP) के राष्ट्रीय जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) ने अपनी नई टीम की घोषणा कर दी है. भाजपा की राष्ट्रीय टीम में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और पश्चिम बंगाल में भाजपा के चर्चित चेहरे मुकुल रॉय को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के तौर पर बड़ी जिम्मेदारी मिली है. इनके अलावा उत्तरप्रदेश के धौरहरा से दोबारा सांसद चुनी गईं रेखा वर्मा को भी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है.
इन लोगों को बनाया गया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
उल्लेखनीय है कि अगले महीने से बिहार में विधानसभा चुनाव का रण शुरू होने जा रहा है. बिहार से सांसद राधा मोहन सिंह को भी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जैसी बड़ी जिम्मेदारी मिली है. इनके अलावा छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और पश्चिम बंगाल में भाजपा के चर्चित चेहरे मुकुल रॉय, सांसद रेखा वर्मा, सांसद अन्नपूर्णा देवी, डीके अरुणा, विजयंत जय पांडा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है.
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda ने भाजपा केंद्रीय पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की। pic.twitter.com/oLGRoSmbPa
— BJP (@BJP4India) September 26, 2020
तेजस्वी सूर्या BJP युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष
आपको बता दें कि भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या को पार्टी के युवा मोर्चा का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। रिपोर्टों के मुताबिक, अप्रैल महीने में ही नई टीम की घोषणा होनी थी लेकिन कोरोना (Covid-19) संकट के चलते इसे टालना पड़ा था. मध्य प्रदेश के चर्चित चेहरा कैलाश विजयवर्गीय को राष्ट्रीय महामंत्री बनाया गया है.
भाजपा ने पहली बार 12 राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए हैं. नई टीम में हर राज्य को बराबर की भागीदारी दी गई है. महिलाओं और युवाओं को तरजीह दी गई है. नई टीम में राष्ट्रीय प्रवक्ताओं की संख्या बढाकर 23 कर दी गई है.
क्लिक करें- Corona Danger: अब भी चीन को बचाने में लगा WHO, कोरोना वायरस को बताया प्राकृतिक
राम माधव को नहीं मिली जगह
भाजपा द्वारा किए गए संगठनात्मक बदलावों के तहत राम माधव, मुरलीधर राव, अनिल जैन और सरोज पांडे को महासचिव पद से हटा दिया गया है. इनकी जगह दुष्यंत कुमार गौतम, डी पुरेंदश्वरी, सीटी रवि और तरुण चुग को पार्टी ने नए महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी है. भविष्य की राजनीति को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने एक तरह से युवा नेताओं को महत्वपूर्ण पदों पर बैठाया है. पार्टी उपाध्यक्ष, महासचिव, सह सचिव, जैसे पदों पर अधिकतर युवाओं को कमान सौंपी गई हैं.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234