नई दिल्ली: इन दिनों कांग्रेस पार्टी में अंदरूनी उठापटक का दौर चल रहा है. इसीलिए ये माना जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी में फूट का दौर शुरू हो चुका है. पार्टी के कद्दावर नेता परिवारवाद की राजनीति से तंग आ चुके हैं. ऐसे में उनकी नाराजगी अब खुलकर सामने आने लगी, जिसके बाद गांधी परिवार के लाडले नेताओं ने एक परिवार को खुश करने के लिए आवाज उठाने वाले नेताओं को कोसने लगे हैं.
कांग्रेस में बढ़ गई आपसी खींचतान
फिलहाल की राजनीति सरगर्मी को देखकर ये कहा जा सकता है कि कांग्रेस पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. बिहार चुनाव में करारी हार का सामना करने के बाद कांग्रेस में आपसी खींचतान या यू कहें गृहयुद्ध की स्थिति बन गई है. ऐसे में पार्टी की फजीहत तब और होती है, जब कोई नेता कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल खड़े करता है. कपिल सिब्बल ने भी अपनी असंतुष्टि खुलकर जाहिर कर दी और पार्टी की लापरवाही को उजागर कर दिया, जिसके बाद गांधी परिवार के खास नेताओं ने सिब्बल को कोसना शुरू कर दिया.
सिब्बल के किस बयान पर बवाल?
दरअसल, कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता माने जाने वाले कबिल सिब्बल ने एक इंटरव्यू के दौरान पार्टी नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए कहा था कि "कांग्रेस पार्टी डेढ़ साल से बिना अध्यक्ष के कैसे काम कर रही है और पार्टी के कार्यकर्ता शिकायत लेकर कहां जाएं." सिब्बल के इस बयान पर मानो कांग्रेस में जंग छिड़ गई. एक के बाद एक वार-पलटवार का सिलसिला तेज हो गया. हालिया दिनों में कांग्रेस में मचे उबाल से ऐसा लगने लगा है कि पार्टी दो धड़े में बंट गई है. एक हिस्सा गांधी परिवार की चमचागिरी करते हुए अपनी वफादारी दिखा रहा है. तो वहीं दूसरा धड़ा अब परिवारवाद की राजनीति से तंग आ चुका है.
सिब्बल के इस बयान पर अशोक गहलोत के बाद लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने हमला बोला है. अधीर रंजन चौधरी का कहना है कि वह (कपिल सिब्बल) हमारे नेता नहीं है जो उनके सभी बयानों पर जवाब दिया जाए.
पार्टी की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह
कपिल सिब्बल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि कांग्रेस डेढ़ साल से पार्टी अध्यक्ष के बिना थी क्योंकि राहुल गांधी ने घोषणा की थी कि वह पार्टी प्रमुख बनने में दिलचस्पी नहीं रखते हैं. उन्होंने कहा कि ' डेढ़ साल तक बिना नेता के कोई पार्टी कैसे काम कर सकती है. कांग्रेस कार्यकर्ता नहीं जानते कि कहां जाना है.' सिब्बल ने कहा कि हाल के चुनावों से पता चला है कि यूपी जैसे राज्यों के अलावा जहां कांग्रेस की हालत कैसी है.
कपिल सिब्बल पर बोला हमला
उधर, कपिल सिब्बल के बयान कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी कहा कि कांग्रेस की कार्य करने की एक शैली है, पार्टी के नए अध्यक्ष को लेकर काम हो रहा है, जब यह पूरा हो जाएगा तब उसका ऐलान होगा. कपिल सिब्बल पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि, हमें कपिल सिब्बल की हर बात पर कमेंट करने की जरूरत नहीं है. वह हमारे नेता नहीं हैं.
तो क्या मान लिया जाए कि कपिल सिब्बल को कांग्रेस पार्टी ने नकार दिया है. उन्हें पार्टी से निकालने की तैयारी चल रही है. क्या उन्हें गांधी परिवार के वफादार और मैडम सोनिया, राहुल बाबा और प्रियंका वाड्रा कांग्रेस से निकाल फेंकने वाले हैं? ऐसा सवाल उठना वाजिब है क्योंकि अधीर रंजन चौधरी जैसे दिग्गज कांग्रेस नेता ने खुलेआम ये ऐलान कर दिया है कि कपिल सिब्बल हमारे (कांग्रेस) नेता नहीं है. मतलब उन्हें कांग्रेस ने भगाने की तैयारी चल रही है?
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234