लखनऊ: प्रवासी मजदूरों को घर भेजने के केंद्र सरकार के अभियान का समर्थन करने के बजाय कांग्रेस अड़ंगा लगाने की कोशिश कर रही है. अपने सियासी कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए कांग्रेस और प्रियंका गांधी मजदूरों का सहारा ले रही हैं. प्रियंका गांधी ने कहा था कि जो मजदूर उत्तरप्रदेश की सीमाओं पर रुके हुए हैं उन्हें उनके घर भेजने के लिए कांग्रेस 1 हजार बस चलाएगी. लेकिन ये केवल राजनीतिक स्टंट साबित हुआ. कांग्रेस के भीतर से भी प्रियंका गांधी की आलोचना हो रही है. कांग्रेस विधायक ने प्रियंका गांधी की जमकर खिंचाई की है.
कांग्रेस कर रही है निम्न राजनीति
आपदा के वक्त ऐसी निम्न सियासत की क्या जरूरत,एक हजार बसों की सूची भेजी, उसमें भी आधी से ज्यादा बसों का फर्जीवाड़ा, 297 कबाड़ बसें, 98 आटो रिक्शा व एबुंलेंस जैसी गाड़ियां, 68 वाहन बिना कागजात के, ये कैसा क्रूर मजाक है, अगर बसें थीं तो राजस्थान,पंजाब, महाराष्ट्र में क्यूं नहीं लगाई।
— Aditi Singh (@AditiSinghINC) May 20, 2020
अदिति सिंह ने एक ट्वीट में लिखा कि आपदा के वक्त ऐसी निम्न सियासत की क्या जरूरत,एक हजार बसों की सूची भेजी. उसमें भी आधी से ज्यादा बसों का फर्जीवाड़ा, 297 कबाड़ बसें, 98 आटो रिक्शा व एबुंलेंस जैसी गाड़ियां, 68 वाहन बिना कागजात के, ये कैसा क्रूर मजाक है. अगर बसें थीं तो राजस्थान,पंजाब, महाराष्ट्र में क्यों नहीं लगाई.
ये भी पढ़ें- भारत में घुसपैठ करने की फिराक में 300 पाकिस्तानी आतंकवादी
अदिति सिंह ने मुख्यमंत्री योगी की तारीफ
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान को अखरा जम्मू-कश्मीर में केन्द्र सरकार का नया नियम
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने कहा कि कोटा में जब यूपी के हजारों बच्चे फंसे थे तब कहां थीं ये तथाकथित बसें, तब कांग्रेस सरकार इन बच्चों को घर तक तो छोड़िए, बार्डर तक ना छोड़ पाई तो योगी आदित्यनाथ ने रातों रात बसें लगाकर इन बच्चों को घर पहुंचाया, खुद राजस्थान के सीएम ने भी इसकी तारीफ की थी. अदिति सिंह के द्वारा प्रियंका गांधी की आलोचना सुनकर कांग्रेस बौखला गयी है.
उल्लेखनीय है कि प्रियंका गांधी ने 16 मई को ट्वीट कर कहा था कि हजारों श्रमिक, प्रवासी भाई-बहन बिना खाए भूखे-प्यासे पैदल दुनिया भर की मुसीबतों को उठाते हुए अपने घरों की ओर चल रहे हैं. यूपी के हर बॉर्डर पर बहुत मजदूर मौजूद हैं. ऐसे में प्रिंयका ने प्रवासी श्रमिकों के लिए 1000 बसें भेजने के लिए प्रदेश सरकार से अनुमति मांगी थी. योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि ज्यादातर प्रवासी मजदूर महाराष्ट्र और पंजाब जैसे कांग्रेस शासित राज्यों से आ रहे हैं. प्रियंका गांधी को ये बसें उन राज्यों में भेजना चाहिए.