Tamil politics: तमिलनाडु में भाजपा का बड़ा दांव, खुशबू उर्फ नख़त खान ने थामा कमल

उत्तर भारत में मजबूती से अपने पैर जमा चुकी भाजपा अब दक्षिण में अपना परचम लहराने की तैयारी कर रही है. इसी सिलसिले में दक्षिण भारतीय फिल्मों के फेमस चेहरे खुशबू उर्फ नखत खान को पार्टी में शामिल कराया गया है. वह पहले कांग्रेस की प्रवक्ता थीं.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 12, 2020, 05:29 PM IST
    • तमिल राजनीति में भाजपा की दस्तक
    • कांग्रेस प्रवक्ता खुशबू सुंदर भाजपा में शामिल
Tamil politics: तमिलनाडु में भाजपा का बड़ा दांव, खुशबू उर्फ नख़त खान ने थामा कमल

नई दिल्ली: अभिनेत्री खुशबू सुंदर ने अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की प्रवक्ता का पद तो छोड़ दिया. लेकिन जाते जाते उन्होंने गांधी खानदान को जमकर खरी-खोटी सुनाई. 
 
गांधी परिवार को खुशबू ने दिखाया आईना
खुशबू सुंदर साल 2014 में कांग्रेस में शामिल हुई थीं. लेकिन पार्टी की सच्चाई जानकर उनका दिल टूट गया. उन्होंने कांग्रेस से त्यागपत्र देते हुए कांग्रेस की उस कमजोरी को निशाना बनाया. जिसके बारे में पार्टी के अंदर कोई बात नहीं करना चाहता. 

खुशबू ने अपने त्यागपत्र में लिखा कि 'पार्टी में वरिष्ठ पदों पर बैठे कुछ लोग, जिनका ज़मीनी असलियत से कोई संपर्क नहीं या जिनकी जनता के बीच कोई पहचान नहीं, वो अपना हुकुम चला रहे हैं और मेरे जैसे लोग जो पार्टी में पूरी निष्ठा के साथ काम करना चाहते हैं, उन्हें दरकिनार किया जा रहा है'.
खुशबू ने इन पंक्तियों के जरिए सीधे तौर पर गांधी परिवार को निशाना बनाया है. क्योंकि सौ साल से भी ज्यादा पुरानी इस पार्टी में सिर्फ और सिर्फ गांधी परिवार का ही आदेश कानून माना जाता है. जिन्हें जमीनी हकीकतों की कोई समझ नहीं है. 
तमिल राजनीति पर खुशबू की अच्छी पकड़ 
खुशबू सुंदर पिछले एक दशक से राजनीति में हैं. उन्हें तमिल राजनीति की अच्छी समझ है. वह पहले दिवंगत द्रविड़ दिग्गज एम.करुणानिधि की पार्टी डीएमके (DMK) का हिस्सा थीं. वह साल 2010 में डीएमके में शामिल हुई थीं. लेकिन चार साल बाद उन्होंने डीएमके का दामन छोड़कर कांग्रेस का हाथ पकड़ लिया था. लेकिन कांग्रेस में भी खुशबू को निराशा ही हाथ लगी. क्योंकि उन्हें 2019 के लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया गया था. 

खुशबू सुंदर का असली नाम नखत खान है. वह जन्म से मुस्लिम हैं. लेकिन सनातनी परिवार में शादी के बाद उन्होंने अपना नाम खुशबू सुंदर रख लिया. 
तमिलनाडु में जल्दी ही चुनाव 
तमिलनाडु में साल 2021 में चुनाव होने वाले हैं. जिमें अब मात्र 8 महीने का वक्त बाकी है. राज्य में भाजपा का अन्नाद्रमुक (AIADMK) से गठबंधन है. लेकिन अन्नाद्रमुक के करिश्माई चेहरे जयललिता के निधन के बाद भाजपा और AIADMK के रिश्ते सामान्य नहीं रह गए हैं. ऐसे में भाजपा ने तमिलनाडु में अपनी ताकत आजमाने का फैसला किया है. 
तमिल राजनीति में खुद को स्थापित करना चाहती भाजपा
भाजपा तमिलनाडु की राजनीति में खुद को स्थापित करने की मंशा रखती है. क्योंकि राज्य में लोकसभा की 39 सीटें हैं. जो कि केन्द्र में सरकार बनाने के नजरिए से काफी अहम हैं. उत्तर भारत में भाजपा का प्रदर्शन अपनी चरम सीमा पर है. ऐसे में अगर अगले चुनाव में उत्तर भारत से भाजपा की सीटें कम होती हैं तो पार्टी दक्षिण के राज्यों से उसकी भरपाई करना चाहेगी. 
इसीलिए तमिलनाडु में भाजपा ने अपनी ताकत बढ़ानी शुरु की है. खबर है कि भाजपा सुपरस्टार रजनीकांत से संपर्क में है. जो अगले चुनाव में अपना अलग राजनीतिक दल बनाकर भाजपा के समर्थन से चुनाव लड़ने की ख्वाहिश रखते हैं.

इसके बाद भाजपा ने खुशबू को पार्टी में शामिल करके अपनी ताकत बढ़ा ली है. अब भाजपा तमिल राजनीति में बड़ा दांव खेलने की पोजिशन में आ गई है. खुशबू ने भाजपा में शामिल होते ही पीएम मोदी की तारीफ की है और उनके नेतृत्व में भरोसा जताया है.    

ये भी पढे़ं-- कांग्रेस में सिद्धू पर बड़ी मुसीबत 

ये भी पढे़ं--भाजपा की वजह से बदली लालू की किस्मत 

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा. नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN

iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़