Punjab: कांग्रेस MP ने सिद्धू से कहा, 'जहां जाते हैं उसे नुकसान पहुंचाते हैं नवजोत'

पंजाब कांग्रेस में इस समय आपसी उठापटक तेज हो गयी है. नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ कई नेता आवाज तेज कर रहे हैं. अब Novjot Singh Siddhu के लिए कांग्रेस में राह कठिन हो गयी है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 12, 2020, 10:40 AM IST
    • रवनीत सिंह बिट्टू ने कांग्रेस छोड़ने की नसीहत दी
    • सिद्धू के लिए कांग्रेस में कोई जगह नहीं- हरीश रावत
Punjab: कांग्रेस MP ने सिद्धू से कहा, 'जहां जाते हैं उसे नुकसान पहुंचाते हैं नवजोत'

चंडीगढ़: भाजपा (BJP) छोड़कर कांग्रेस का दामन थामने वाले नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Siddhu) को अब बहुत बेइज्जत किया जा रहा है. पहले हरीश रावत ने उन्हें पार्टी में दरकिनार करने की बात स्वीकार की थी और अब कांग्रेस सांसद ने उन्हें कांग्रेस छोड़ने की नसीहत दे दी है. राजनीतिक रूप से सबसे कठिन दौर से गुजर रहे सिद्धू के लिए अब कांग्रेस में रहना मुश्किल हो रहा है.

रवनीत सिंह बिट्टू ने कांग्रेस छोड़ने की नसीहत दी

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने उन्हें नसीहत देते हुए कहा कि अब वो खुद अलग पार्टी बना लें, कांग्रेस को नुकसान पहुंचाना बंद करें. पंजाब के लुधियाना से कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने एक वीडियो जारी करके कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू ने राहुल गांधी के कार्यक्रम के दौरान जिस तरह से अपना रवैया दिखाया उसकी वजह से अखबारों और टीवी चैनलों में राहुल की कम चर्चा हुई, बल्कि नवजोत सिंह सिद्धू  की नाराजगी को लेकर ज्यादा बातें हुई. सिद्धू जिस पार्टी में रहते हैं उसके ही खिलाफ साजिशें करते रहते हैं.

क्लिक करें- Hathras Case: Highcourt में सुनवाई आज, पीड़ित परिवार लखनऊ रवाना

सिद्धू के लिए कांग्रेस में कोई जगह नहीं- हरीश रावत

कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू के लिए अभी पार्टी और राज्‍य सरकार में कोई जगह नहीं है. रावत के इस बयान से सिद्धू के कांग्रेस में फिर से स्‍थापित होने की उम्‍मीदों को झटका लगा है. नवजोत सिंह सिद्धू भाजपा से राज्यसभा सांसद थे लेकिन उन्होंने राज्यसभा से इस्तीफा देकर कांग्रेस का दामन थामा था.

क्लिक करें- NTA NEET का Result आज, यहां देखें अपना परीक्षा परिणाम

CM अमरिंदर सिंह और सिद्धू में तकरार

उल्लेखनीय है कि नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब की अमरिंदर सरकार में मंत्री थे लेकिन उन्हें मुख्यमंत्री से टकराव और पाकिस्तान से प्रेम के चलते इस्तीफा देना पड़ा था. नवजोत ने भाजपा की राज्यसभा सदस्यता से इस्तीफा देकर कांग्रेस का दामन थामा था. कांग्रेस सांसद ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू जिस भी पार्टी में रहे उन्होंने उस पार्टी को नुकसान ही पहुंचाया है, और अब वो कांग्रेस का भी नुकसान कर रहे हैं.

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़