नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण की वजह से भारत समेत पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है. हालांकि भारत में कोरोना को लेकर कुछ सकारात्मक स्फूर्ति भी आई है क्योंकि कई जिले कोरोना मुक्त घोषित हो चुके हैं. भारत में कोविड 19 के कुल मरीजों की संख्या दो लाख के करीब हो गयी है. इस बीच चौकाने वाली खबर ये है कि कांग्रेस के नेता और केंद्र सरकार में मंत्री रह चुके पी नामग्याल की मृत्यु कोरोना वायरस के कारण हुई है.
मृत्यु के बाद मिली रिपोर्ट से हुई कोरोना की पुष्टि
आपको बता दें कि पी नामग्याल लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज दिल्ली में हो रहा था. वे मूलतः लद्दाख के रहने वाले थे. उनका कोरोना टेस्ट किया गया था लेकिन रिपोर्ट मिलने से पहले ही उनकी मृत्यु हो गयी. बाद में जब रिपोर्ट मिली तब पता चला कि वे कोरोना वायरस से पॉजिटिव थे.
अंतिम संस्कार में शामिल सभी लोग क्वारंटीन
गौरतलब है कि पी. नामग्याल की मौत सोमवार को हुई थी. इसके बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट आई, जिसमें कोरोना की पुष्टि हुई है. उनके कोरोना संक्रमित होने की खबर मिलने के बाद लोगों में हड़कंप मच गया है. जो लोग उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे उन्हें होम क्वारंटीन रहने के आदेश दिये गए हैं.
ये भी पढ़ें- CII: पीएम मोदी ने कारोबारियों को दिया भरोसा, 'आत्मनिर्भर भारत' पर दिया जोर
कौन थे पी नामग्याल
आपको बता दें कि 1984 में पी. नामग्याल लद्दाख सीट से लोकसभा का चुनाव जीते थे. 1988-89 के बीच केंद्रीय उप मंत्री भी रहे. वह 1996 में तीसरी बार लोकसभा के लिए चुने गए थे. लद्दाख में बौद्धों के बीच व्यापक रूप से सम्मानित पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. नामग्याल एक किसान और सामाजिक कार्यकर्ता होने के अलावा खेल और संगीत में भी रुचि रखते थे. वह जम्मू और कश्मीर कांग्रेस के राज्य महासचिव और उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं. वह जम्मू-कश्मीर विधान परिषद के सदस्य भी रहे हैं.
भारत में कोरोना की स्थिति
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना वायरस के एक लाख 98 हजार कुल मामले हैं. देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,98,706 हो गई है, जिनमें से 97,581 सक्रिय मामले हैं, 95,527 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 5,598 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 8,171 नए मामले सामने आए हैं और 204 लोगों की मौत हुई है.