जयपुर: राजस्थान में अशोक गहलोत की सरकार पर महासंकट आ गया है. सचिन पायलट के बागी होने के बाद से उनकी सरकार गिरने के कगार पर पहुंच गई है. अशोक गहलोत ने आज कांग्रेस विधायक दल की अहम बैठक बुलाई है. इसमें ये तय हो जाएगा कि राजस्थान में गहलोत के पास सत्ता रहेगी या जाएगी.
क्लिक करें- राजस्थान: कांग्रेस ने जारी की व्हिप, पायलट समर्थक विधायक कर रहे विरोध
सचिन पायलट के कुछ समर्थक विधायकों के बैठक में पहुंचने की खबर
जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक होनी है. इस बैठक के लिए विधायकों का आना शुरू हो गया है. कांग्रेस पार्टी की ओर से व्हिप जारी किया गया है कि जो भी इस बैठक में नहीं आएगा, उसपर कड़ा एक्शन लिया जाएगा. खबर है सचिन पायलट के गुट के 4 विधायक अशोक गहलोत की बैठक में पहुंचे हैं.
Jaipur: A meeting of Congress Legislative Party scheduled to be held at Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot's residence today. pic.twitter.com/0CaA0nyT5h
— ANI (@ANI) July 13, 2020
उल्लेखनीय है कि इस बीच कांग्रेस विधायक महेंद्र चौधरी का कहना है कि भाजपा राज्य में सरकार नहीं गिरा पाएगी, सभी विधायक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ हैं. कोई भी नाराज नहीं है.
आपको बता दें कि सचिन पायलट के करीबी माने जा रहे दानिश अबरार भी अशोक गहलोत की बैठक में पहुंचे हैं. ये सचिन पायलट के लिए बहुत बड़ा झटका है.