नई दिल्ली: उत्तरप्रदेश के हाथरस (Hathras) में हुए भयानक गैंगरेप से पूरे देश में उबाल है. पुलिस की लापरवाही के खिलाफ सभी लोग आक्रोश और गुस्से में हैं. इस घटना से उत्तरप्रदेश की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. युवती के साथ इतनी बर्बरता हुई थी कि उसकी जान चली गयी.
उत्तरप्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने SIT का गठन कर दिया है और सरकार ने पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये की आर्थिक मदद का भी ऐलान किया है. सबसे बात ये है कि ये मामला उत्तरप्रदेश का है, इसलिए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने अपनी सियासत चमकाने की पूरी तैयारी कर ली है.
क्लिक करें- Bihar Election 2020: पहले चरण का नामांकन आज से, उम्मीदवारों के नाम अब तक घोषित नहीं
हाथरस जिले की सीमा सील
आपको बता दें कि जिला प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से सीमाएं सील कर दी हैं ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो पाए. राजनीतिक दलों के नेता अपनी राजनीति करने के लिए इस मुद्दे का प्रयोग कर रहे हैं. पीड़ित परिवार के प्रति उनकी संवेदनाओं का पता इस बात से चल सकता है.
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी जाएंगे हाथरस
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी 10 जनपथ पहुंचे हैं और अब से कुछ देर में हाथरस के लिए रवाना होंगे. राहुल और प्रियंका के हाथरस जाने की खबरों के बीच दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर भी सुरक्षा बढ़ाई गई है.इससे पहले जब पीड़िता की मौत हुई थी, तो प्रियंका ने पीड़िता के परिवार से फोन पर बात की थी.
क्लिक करें- Hathras Rape Case: सीएम योगी ने पीड़िता के परिवार से की बात, 25 लाख मुआवजे की घोषणा
आपको बता दें कि योगी सरकार ने जिस SIT का गठन किया है, उसने अपनी जांच शुरू कर दी है. गृह सचिव भगवान स्वरूप की अगुवाई में एसआईटी की टीम ने पीड़िता के परिवार से मुलाकात की है. जिसके बाद जानकारी दी गई है कि टीम की ओर से शुरुआती जांच शुरू कर दी गई है, सात दिन के अंदर हर पहलू पर मंथन किया जाएगा और रिपोर्ट दी जाएगी.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234