नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नजरबंद करने के आरोप को लेकर राजनीतिक जंग छिड़ चुकी है. शाम होते होते सीएम केजरीवाल सबके सामने आए और उन्होंने भी केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप लगा दिया. लेकिन भाजपा ने इन आरोपों को आम आदमी पार्टी की गंदी चाल करार दिया है.
भाजपा ने केजरीवाल को बताया 'झूठा'
भाजपा (BJP) प्रवक्ता गौरव भाटिया ने AAP पर प्रहार करते हुए कहा कि "अरविंद केजरीवाल झूठ और भ्रम की राजनीति कर रहे हैं. उनका ये चरित्र बन गया है कि झूठ बोलों, वो झूठ पकड़ा जाए, तो दूसरे पर चले जाओ. आज सुबह से आम आदमी पार्टी और उसके नेता झूठ भी बोल रहे हैं, अनर्गल बयान भी दे रहे हैं और धोखे एवं फरेब की राजनीति कर रहे हैं. अरविंद केजरीवाल जी का ये चरित्र बन गया है कि एक झूठ बोलो और एक झूठ छिपाओ."
Press byte by Shri @gauravbh at BJP headquarters. https://t.co/ONwhNtvkug
— BJP (@BJP4India) December 8, 2020
वहीं केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने ट्वीट करके लिखा कि "दिल्ली में लोगों ने भारत बंद को क्या नकारा, CM अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) जी अपना मुंह छिपाते फिर रहे हैं. अपनी असफ़लता को छिपाने के लिए वे झूठ व फ़रेब का सहारा ले रहे हैं. एक CM आखिर कैसे अपने पद की गरिमा को तार-तार कर सकता है? दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने दूध का दूध पानी का पानी कर दिया है.''
दिल्ली में लोगों ने भारत बंद को क्या नकारा, CM श्री @ArvindKejriwal जी अपना मुंह छिपाते फिर रहे हैं। अपनी असफ़लता को छिपाने के लिए वे झूठ व फ़रेब का सहारा ले रहे हैं। एक CM आखिर कैसे अपने पद की गरिमा को तार-तार कर सकता है ? @DelhiPolice ने दूध का दूध पानी का पानी कर दिया है। pic.twitter.com/xcSmgP6Qpk
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) December 8, 2020
वहीं भारतीय जनता पार्टी ने अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं. भाजपा का कहना है कि "दो दिनों से मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरने पर बैठे निगमों के नेताओं से नहीं मिल रहे हैं मुख्यमंत्री केजरीवाल."
दो दिनों से मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरने पर बैठे निगमों के नेताओं से नहीं मिल रहे हैं मुख्यमंत्री केजरीवाल। @adeshguptabjp @p_sahibsingh @M_Lekhi pic.twitter.com/j1zFLgSzCz
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) December 8, 2020
इसके अलावा अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने भी जुबानी हमला किया. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि "दिल्ली में CM के निवास के बाहर निगम के महापौर, नेता और महिला पार्षद निगम के 13,000 करोड़ रूपये माँगने के लिए कल से धरने पर बैठे हैं लेकिन अभी तक ना CM मिलने आए हैं ना उनकी तरफ़ से कोई अन्य मंत्री मिलने आए हैं. आज AAP ने फिर एक झूठ फैलाने की कोशिश की है की CM को हाउस अरेस्ट किया गया है और दिल्ली पुलिस पर दबाव बनाने की कोशिश की है. CM ने दिल्ली पुलिस पर दबाव डाला है की उन्हें 400 लोगों के साथ अपने घर पर मीटिंग करनी है. केजरीवाल जी की दिल्ली बंद करने की अपील को जनता ने पूरी तरह ख़ारिज कर दिया है इसलिए वो अपने मुँह छुपा कर बैठे हैं. उन्हें किसी ने हाउस अरेस्ट नहीं किया है. निगम के नेता दिल्ली के लोगों के लिए CM हाउस के बाहर बैठे हैं लेकिन असंवेदनशील मुख्यमंत्री एक बार भी उनसे मिलने नहीं आए. ठंड में हमारी महिला पार्षद बाहर सड़क पर सो रही हैं और केजरीवाल जी आराम से अपने घर में आराम कर रहे हैं. केजरीवाल जी को दिल्ली की जनता से झूठ बोलने के लिए माफी मांगनी चाहिए. दिल्ली पुलिस से साफ़ किया है की उन्हें किसी ने हाउस अरेस्ट नहीं किया है और वो कहीं भी आने-जाने के लिए स्वतंत्र हैं."
हालांकि इन सभी आरोपों के बाद अरविंद केजरीवाल लोगों के सामने आए और उन्होंने भी केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए. बता दें, इस दौरान सीएम केजरीवाल के घर के बाहर हाई वोल्टेज ड्रामा देखा गया. आप कार्यकर्ताओं के साथ मनीष सिसोदिया ने सड़क पर धरना दिया. दिल्ली पुलिस पर केजरीवाल को नजरबंद करने का आरोप लगाया. दिल्ली पुलिस ने आरोपों को बेबुनियाद बताया. ऐसे में ये आरोप कितना सच्चा है ये तो भगवान ही जाने..
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234