सोनिया संग बैठक: मोदी सरकार पर हमलावर दिखे उद्धव, 'लड़ने वाले बाप का बेटा हूं'

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी आज सोनिया गांधी के साथ बैठक में शिरकत की. उन्होंने कहा कि मैं लड़ने वाले बाप का लड़ने वाले बेटा हूं.  एक व्यक्ति के आगे नहीं झुक सकता.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 26, 2020, 06:12 PM IST
    • मैं लड़ने वाले बाप का लड़ने वाले बेटा- उद्धव ठाकरे
    • लोकतंत्र की रक्षा करना भी हमारा कर्तव्य- उद्धव ठाकरे
सोनिया संग बैठक: मोदी सरकार पर हमलावर दिखे उद्धव, 'लड़ने वाले बाप का बेटा हूं'

मुंबई: सोनिया गांधी के साथ गैर भाजपा शासित मुख्यमंत्रियों की हुई बैठक में शिवसेना प्रमुख और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी शिरकत की. उन्होंने परोक्ष रूप से पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. दशकों तक भाजपा के साथ मिलकर राजनीति करने वाले उद्धव ठाकरे ने सत्ता के लिए धुरविरोधी वैचारिक पार्टी कांग्रेस से हाथ मिला लिया.

अब उद्धव ठाकरे वही कह रहे हैं और वही कर रहे हैं जो राहुल गांधी और सोनिया गांधी को पसंद आता है. पीएम मोदी पर निराधार आरोप लगाकर सोनिया गांधी को खुश करने की कूटनीति उद्धव ठाकरे की बैठक में भी जारी रही.

मैं लड़ने वाले बाप का लड़ने वाले बेटा- उद्धव ठाकरे

बैठक में सभी मुख्यमंत्रियों के साथ उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं लड़ने वाले बाप का लड़ने वाला बेटा हूं और किसी से नहीं डरता. देश में इस समय सबकुछ एक ही व्यक्ति की इच्छानुसार  काम हो रहा है. हम लोग उस व्यक्ति की बातें और आदेश सुनने के लिए बाध्य नहीं हैं. शायद उद्धव ठाकरे ये कहने से पहले भूल गए कि उनके पिता बाल ठाकरे हमेशा कांग्रेस और उसकी विचारधारा से लड़ते रहे. आज उसी कांग्रेस की गोद में उद्धव ठाकरे बैठे हुए हैं.

क्लिक करें- NEET JEE परीक्षा पर सोनिया की 7 मुख्यमंत्रियों संग बैठक,सुप्रीम कोर्ट जाने पर सहमति

लोकतंत्र की रक्षा करना भी हमारा कर्तव्य- उद्धव ठाकरे

आपको बता दें कि मीटिंग के दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्य सरकार का क्या मतलब है, हम सिर्फ पत्र लिखते रहते हैं. क्या एक ही व्यक्ति बोलता रहे और हम सिर्फ हां में हां मिलाते रहें. उन्होंने कहा कि सरकार को चलाना हमारा कर्तव्य, साथ ही गणतंत्र की रक्षा करना भी हमारा कर्तव्य है. राज्य सरकारों को कमजोर किया जा रहा है, हम उस ओर बढ़ रहे हैं जहां पर सिर्फ एक ही व्यक्ति सबकुछ कंट्रोल कर रहा है.

ट्रेंडिंग न्यूज़