Weather Update: दिल्ली में रजाई-कंबल निकालने के लिए करना पड़ेगा और इंतजार, जानें कब तक ठंड देगी दस्तक

Weather Update 10 November: दिल्ली NCR में बीते कुछ दिनों से प्रदूषण के कारण धुंध देखी जा रही है. इसके चलते कई लोगों को सांस से जुड़ी समस्या भी हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक कुछ दिनों तक ऐसे ही प्रदूषण जारी रहने वाला है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 10, 2024, 09:15 AM IST
  • दिल्ली में ठंड के लिए करना होगा इंतजार
  • उत्तर प्रदेश- बिहार में शुष्क रहेगा मौसम
Weather Update: दिल्ली में रजाई-कंबल निकालने के लिए करना पड़ेगा और इंतजार, जानें कब तक ठंड देगी दस्तक

नई दिल्ली: Weather Update 10 November: दिल्ली NCR समेत आसपास के मैदानी इलाकों में अभी भी गर्मी जारी है. दीपावली और छठ बीत जाने के बाद भी तापमान में कोई खास बदलाव नहीं देखा जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक ठंड के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा. 

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम? 
दिल्ली NCR में बीते कुछ दिनों से प्रदूषण के कारण धुंध देखी जा रही है. इसके चलते कई लोगों को सांस से जुड़ी समस्या भी हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक कुछ दिनों तक ऐसे ही प्रदूषण जारी रहने वाला है. वहीं सर्दी के लिए 15 नवंबर के बाद का इंतजार करना होगा. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री रहने की संभावना है. 

यूपी-बिहार में कब आएगी ठंड 
उत्तर प्रदेश और बिहार में अगले 5 दिनों तक मौसम शुष्क रहने वाला है. वहीं सुबह के समय कुछ इलाकों में हल्का कोहरा छा सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक शाम के वक्त ठंडी हवाओं के चलते ठंडक का एहसास हो सकता है, हालांकि तापमान में कुछ खास बदलाव नहीं आएगा. नवंबर के आखिरी दिनों में यूपी-बिहार में कोहरा बढ़ सकता है, जिसके बाद तापमान में भी गिरावट होने की उम्मीद है. 

पहाड़ों पर बारिश का अलर्ट 
उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना हुआ है. पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश के अलावा राज्यभर में बारिश की कमी देखी जा रही है. वहीं नवंबर के दूसरे हफ्ते में भी राज्य में हल्की गर्मी बनी हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक 16 नवंबर के बाद से मौसम में कुछ बदलाव होने की उम्मीद है. इस दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है.   

यह भी पढ़िएः Shiv Sena: बाल ठाकरे शिवसेना को बनाना चाहते थे राष्ट्रीय पार्टी, फिर इस नेता के फोन ने पलटवा दिया फैसला!  

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़