मुसीबतों के जरिए परमात्मा ने ली विवेकानंद की परीक्षा

ईश्वर तो अपने भक्तों की पग-पग पर परीक्षा लेता है. इसी तरह स्वामी विवेकानंद के जीवन के भी कई इम्तिहान बाकी थे जब तक वे अपने गुरू से नहीं मिले थे..  

Written by - Ravi Ranjan Jha | Last Updated : Nov 25, 2020, 04:07 PM IST
  • वर्ष 1884 अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण रहा स्वामी विवेकानंद के लिये
  • परिवार के लिये पड़ गये थे रोटियों के लाले
  • तीन बार गये मां काली के समक्ष
  • तीनों बार नहीं मांग सके भौतिक उपलब्धियां
  • तब गुरू ने की कृपा जीवन भर के लिये
मुसीबतों के जरिए परमात्मा ने ली विवेकानंद की परीक्षा

नई दिल्ली.   दरअसल ये दुनिया रहस्यों से भरी हुई है. ये रहस्य नहीं तो और क्या है कि जिस विवेकानंद के ज्ञान के आगे बड़े-बड़े विद्वान नतमस्तक थे वो अपने अनपढ़ गुरु की अलौकिक सत्ता के आगे खुद को असहाय पाने लगे. मूर्ति पूजा का विरोध करने वाले स्वामी जी अपने युग के सबसे बड़े मूर्ति पूजक रामकृष्ण परमहंस के पास पहुंच कर अपना अस्तित्व खो सा देते थे. उन्हें ये यकीन हो चला था जिस मां काली के पुजारी को मैं पागल और अनपढ़ समझता था वो हर पल सर्वशक्तिमान सत्ता का साकार रूप है. हालांकि इस विश्वास के बाद भी वे खुद मां काली के मंदिर में जाने से परहेज करते थे.

वर्ष 1884 अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण रहा

यद्यपि यह जीवन स्वामी विवेकानंद जैसे व्यक्ति का था किन्तु इस जगत में जगत नियंता का हर कदम पहले से निर्धारित होता है और यह नियम सभी के लिये समान रूप से लागू होता है. साल 1984 में विवेकानंद की जिंदगी में कुछ ऐसा पहाड़ टूटा कि मां काली की मूर्ति के सामने याचक बन उपस्थित होने की जमीन तैयार हो गई. साल 1884 में स्वामी जी के पिता विश्वनाथ दत्ता का निधन हो गया. परिजनों ने इस नाजुक मौके पर विवेकानंद और उनके परिवार का साथ छोड़ दिया, साथ ही उनकी संपत्ति भी हड़प ली. आलम ये हो गया कि घर में दो जून की रोटी के लाले पड़ गए.

तीन बार गये मां काली के समक्ष

सांसारिक पीड़ा जब आध्यात्मिक ज्ञान पर भारी पड़ी तो विवेकानंद को गुरु के दर पर जाना पड़ा. मां काली की मूर्ति से उम्मीदें जगीं. रामकृष्ण परमहंस से कहा कि मां काली से मेरे परिवार के लिए कुछ मांगिए. गुरु तो जैसे इसी मौके का इंतजार कर रहे थे. कहा मैं क्यों मांगू जा तू खुद मांग ले. मां काली की अलौकिक सत्ता का ममतामयी रहस्य देखिए. विवेकानंद एक-एक कर तीन बार मां काली की मूर्ति के सामने गए लेकिन मूर्ति के सामने पहुंचते ही भौतिक आग्रह तिरोहित हो जाता था और आध्यात्मिक सत्ता बलवती हो जाती थी.

ये भी पढ़ें. तर्क की कसौटी पर अध्यात्म को कसते थे विवेकानंद

तब गुरू ने की कृपा जीवन भर के लिये

तीन बार मां की मूर्ति के सामने जाने के बाद भी विवेकानंद धन दौलत सुख ऐश्वर्य नहीं मांग पाए. तीनों बार भक्ति, ज्ञान और वैराग्य ही मांगा. याचक बेशक मांग नहीं पाया लेकिन गुरु के लिए तो शिष्य की पीड़ा अपनी पीड़ा से कहीं बढ़कर होती है. ऐसा निशब्द आशीर्वाद मिला कि उसके बाद परिवार वालों को जब तक जिए कोई परेशानी नहीं हुई.

ये भी पढ़ें. मां काली के अनन्य उपासक थे विवेकानंद के गुरू रामकृष्ण परमहंस

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐपजो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN

iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़