नई दिल्लीः Ram Mandir Ayodhya: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को तमिलनाडु के अरिचल मुनाई पहुंचे और उन्होंने समुद्र तट पर पुष्प अर्पित किए. मोदी ने वहां 'प्राणायाम' भी किया. उन्होंने समुद्र का जल हाथों में लेकर प्रार्थना की और अर्घ्य दिया. मोदी ने रात्रि प्रवास रामेश्वरम में किया था और इसके बाद वह अरिचल मुनाई गए.
Tamil Nadu: Prime Minister Narendra Modi is at Arichal Munai point, which is the place from where Ram Setu starts.
PM is also visiting Dhanushkodi, which is where Bhagwan Ram took the vow to defeat Ravana. This holy soil from where he proceeded to Lanka, is a symbol of Bharat’s… pic.twitter.com/AzSV1FfRKB
— ANI (@ANI) January 21, 2024
पीएम ने समुद्र तट पर दी पुष्पांजलि
कहा जाता है कि अरिचल मुनाई वह स्थान है जहां राम सेतु का निर्माण हुआ था. राम सेतु को 'एडम ब्रिज' के नाम से भी जाना जाता है. ऐसा बताया जाता है कि इसका निर्माण भगवान राम ने रावण से युद्ध करने के लिए लंका जाने के वास्ते 'वानर सेना' की मदद से किया था. रविवार को प्रधानमंत्री ने समुद्र तट पर पुष्पांजलि अर्पित की. उन्होंने वहां बने राष्ट्रीय प्रतीक स्तंभ पर भी पुष्पांजलि अर्पित की.
पीएम ने धनुषकोडी में श्री कोठंडारामस्वामी मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने पूजा-अर्चना की. कोठंडाराम का अर्थ है धनुषधारी राम.
#WATCH | PM Modi offers prayers at Sri Kothandarama Swamy temple in Dhanushkodi, Tamil Nadu. pic.twitter.com/m4XVNz7oNr
— ANI (@ANI) January 21, 2024
#WATCH | Tamil Nadu: Prime Minister Narendra Modi performs puja and darshan at Sri Kothandarama Swamy temple in Dhanushkodi.
The name Kothandarama means Rama with the bow. pic.twitter.com/BM0I7sqBNJ
— ANI (@ANI) January 21, 2024
शनिवार को भी किए थे मंदिरों के दर्शन
प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को चेन्नई में 'खेलो इंडिया गेम्स 2023' का उद्घाटन किया था. उन्होंने शनिवार को श्रीरंगम और रामेश्वरम में क्रमशः श्री रंगनाथस्वामी और अरुलमिगु रामनाथस्वामी मंदिरों में पूजा अर्चना भी की थी. रामायण से जुड़े तमिलनाडु के मंदिरों का उनका दौरा सोमवार को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से ठीक पहले हो रहा है.
कल होनी है राम लला की प्राण प्रतिष्ठा
बता दें कि अयोध्या में कल राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह होना है. इसे लेकर अयोध्या को भव्य रूप से सजाया गया है. सुरक्षा भी पूरी तरह चाक-चौबंद हैं. जगह-जगह सुरक्षाकर्मी मुस्तैद हैं. देश-विदेश से लोग अयोध्या पहुंच रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल अयोध्या पहुंचेंगे. कल दोपहर में अभिजीत मुहूर्त के दौरान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इसके बाद 23 जनवरी से श्रद्धालुओं के लिए राम लला के दर्शन खुल जाएंगे.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.