नई दिल्लीः सोमवार 22 जनवरी को अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर का उद्घाटन समारोह है. इसे लेकर पूरे देश में तैयारियां जोरों पर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देश-विदेश से कुल 8000 मेहमानों को आमंत्रित किया गया है.
राम ने कितने सालों तक अयोध्या पर किया शासन
राम मंदिर के उद्घाटन समारोह को देखते हुए भगवान राम से जुड़ी तमाम तरह की पौराणिक कथाएं एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. ऐसे में आइए जानते हैं जब भगवान राम और रावण के बीच युद्ध हुआ था, उस समय श्री राम की उम्र क्या थी और उन्होंने कितने सालों तक अयोध्या पर शासन किया था.
11000 सालों तक चला था राम का राज्य
बता दें कि भगवान राम की उम्र को लेकर कई शोध हुए हैं. वाल्मीकि द्वारा लिखित रामायण में भगवान श्री राम के शासन काल का उल्लेख मिलता है. वाल्मीकि जी ने रामायण में लिखा है कि भगवान राम का राज्य 11000 सालों तक चला था. भगवान राम जब अयोध्या की गद्दी पर आसीन थे, उस काल को रामराज्य के रूप में जाना जाता है. शास्त्रों की मानें, तो रामराज्य में लोग निस्वार्थ भाव से प्रेम पूर्वक मिलजुल कर रहते थे.
11000 सालों तक जीवित रहे थे श्री राम
वाल्मीकि जी के रामायण के अनुसार भगवान राम जब वनवास जा रहे थे, उस समय उनकी उम्र 27 वर्ष थी. वहीं, रावण से युद्ध के समय उनकी उम्र लगभग 38 से 40 के बीच मानी जाती है. भगवान राम लगभग 41 वर्ष की उम्र में अयोध्या लौटे थे और 11000 सालों तक जीवित रहकर राज्य किया था. हालांकि, यह सिर्फ एक अंदाजा है. यह एक तरह से अनसुलझे इतिहास की तरह है.
(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)