Daily Horoscope: आज बिल्कुल न करें गुस्सा, बहस और लापरवाही, नहीं तो होगा बड़ा नुकसान

तुला राशि कह रही है कि आज आपको यश नहीं मिलेगा. कुछ भी कार्य कर लें. नौकरी में लाभ हो सकेगा. आर्थिक योग-कुछ अच्छा, कुछ खराब रहेगा. भगवती लक्ष्मी का पूजन करें. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 5, 2021, 07:38 AM IST
  • वृश्चिक राशि वाले लोगों के परिवार में अशांति रहेगी. मतभेद हो सकता है
  • धनु राशि वालों को आज मदद मिल सकेगी. मांगलिक कार्य में सफल होंगे
Daily Horoscope: आज बिल्कुल न करें गुस्सा, बहस और लापरवाही, नहीं तो होगा बड़ा नुकसान

नई दिल्लीः आज शुक्रवार और 5 फरवरी 2021 है. आज मां दुर्गा का विशेष दिन कृपा बरसाएगा. आज के दिन का पंचांग (Today Panchang) आपके लिए अष्टमी-नवमी तिथि लेकर आया है. साथ ही आज विशाखा नक्षत्र और वृद्धि योग है. इसके बहुत शुभ फल प्राप्त होते हैं. इसके अलावा राशियों (Aaj Ka RashiFal) का प्रभाव भी आपके प्रत्येक दिन पर पड़ता है. किस जातक की राशि आज कैसी है और क्या है उसका फलादेष, बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्य-

मेष- आज मन का बोझ हल्का होगा. नेम-फेम में लाभ होने के योग हैं. आमदनी के साथ खर्च जुड़ा रहेगा. आज व्यर्थ भागदौड़ करनी होगी.
वृष- रुका पैसा मिलेगा. प्रॉपर्टी के कार्यों में अधिक सावधानी रखें. आज घर में अपना हुक्म न चलाएं. सब मिल कर निर्णय लें.
मिथुन- आज आपको उनको प्रभावित करना पड़ेगा. जिन्हें आप पसंद नहीं करते. मित्र खर्च कराएंगे या उन के कारण नुकसान हो सकता है. जरूरतमंदो में गर्म वस्त्रों का दान करें.

कर्क- आज पुरानी पीड़ा फिर से कष्ट दे सकती है. आज जायदाद से लाभ होगा. सफलता का अवसर प्राप्त होगा. मन में स्थिरता व संतोष बनाए रखें.
सिंह- आज लेनदेन में नुकसान या भूल-चूक हो सकती है. सावधानी बरतें. स्वास्थ्य का पूरा-पूरा ध्यान रखना होगा. अनिद्रा की समस्या सताएगी. कार्यों में सावधानी बरतें. 
कन्या- आज आनंद का अनुभव होगा. आमदनी में वृद्धि होने के योग हैं. समय से भोजन नहीं मिल सकेगा. स्वास्थ्य प्रभावित होगा. समय का ध्यान रखें. 

तुला- आज आपको यश नहीं मिलेगा. कुछ भी कार्य कर लें. नौकरी में लाभ हो सकेगा. आर्थिक योग-कुछ अच्छा, कुछ खराब रहेगा. भगवती लक्ष्मी का पूजन करें. 
वृश्चिक- आज परिवार में लोगों के बीच अशांति रहेगी. मतभेद हो सकता है. आज दिन की शुरुआत खराब हो सकती है. जमीन, जायदाद से लाभ होगा. खट्टे भोजन का सेवन न करें.
धनु- आज मदद मिल सकेगी. मांगलिक कार्य सफल होंगे. किसी की गारंटी देना आज महंगा पड़ सकता है. धोखा आपको मिल सकता है. किसी की गारंटी न दें.

मकर- आज कोई नई शुरुआत करेंगे. उन्नति का अवसर मिलेगा. यात्रा आदि से परेशानी व हानि के योग हैं. स्वास्थ्य प्रभावित होगा. तेल का दान करें.
कुंभ- आज आत्मविश्वास से परिपूर्ण रहेगें. दांपत्य सुख बढ़ेगा. तबीयत में सुधार होगा. धन लाभ होगा. गेंहू का दान करें.
मीन- मित्रों का सहयोग मिलेगा. आमदनी के साथ खर्च जुड़ा रहेगा. व्यवसाय में जोखिम से बचना होगा. अधिक सावधानी रखें. मंदिर में ईंधन सामग्री का दान करें.

यह भी पढ़िएः Daily Panchang में जानिए क्या है वृद्धि और सर्वार्थ सिद्ध योग

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

 

ट्रेंडिंग न्यूज़