नई दिल्लीः आज बुधवार और 3 फरवरी 2021 है. आज गणेश जी का विशेष दिन कृपा बरसाएगा. आज के दिन का पंचांग (Today Panchang) आपके लिए षष्ठी तिथि लेकर आया है. साथ ही आज का नक्षत्र चित्रा नक्षत्र और शूल योग है. चित्रा नक्षत्र शुत्र नक्षत्र है. इसके बहुत शुभ फल प्राप्त होते हैं. इसके अलावा राशियों (Aaj Ka RashiFal) का प्रभाव भी आपके प्रत्येक दिन पर पड़ता है. किस जातक की राशि आज कैसी है और क्या है उसका फलादेष, बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्य-
मेष- आज कोई बड़ी योजना बनाएंगे. सोच-विचार ज्यादा करेंगे. आज वाहन सावधानी से चलाएं. लाल रंग से दूर रहें.
वृष- आज ईमानदारी का लाभ मिलेगा. आज दोस्त आपका साथ देंगे. शत्रु जलेंगे. तुक्के से नहीं मेहनत का फल मिलेगा. ठाकुर जी को माखन-मिश्री का भोग लगाएं.
मिथुन- आज धन लाभ का दिन है. नया वाहन. सामान खरीदना भी बेहद शुभ है. आज सोच-विचार ज्यादा न करें. प्रैक्टिकल अप्रोच अपनाएं. बुध अस्त चल रहे हैं फिटकरी को जल में प्रवाहित करें
कर्क- आज अजनबियों से नुकसान होगा. अपनों का सहयोग मिलेगा. आज रिस्क लेना भारी पड़ेगा. आज का दिन आपके लिए शुभ नहीं हैं. आज भैरव जी पूजन करें.
सिंह- आज पैसा आना निश्चित है. आज लाभ हो सकते हैं. जीवन में उमंग और उत्साह रहेगा. आप अच्छा मुनाफा कमा लेंगे. आज उधार मत दीजियेगा, पैसा वापस लेना मुश्किल होगा. भगवान नारायण का व्रत करें.
कन्या- आज का दिन आपके लिए खास रहेगा. आज खुशियों को बटोरने का प्रयास करें. बच्चों का विशेष ध्यान रखें. बच्चे आज कोई बड़ी परेशानी खड़ी कर सकते हैं. दूध का दान करें.
तुला- आज छोटी-छोटी बातें परेशान करेंगी. कोई छोटी गलती आज बड़ा जुर्माना करा सकती है. जीवनसाथी से लाभ होगा. उनकी बातों पर आज विश्चास करें. हरी दाल का दान करें.
वृश्चिक- आज अपने पैसे संभालकर रखें. बिना मांगे कुछ नहीं मिलेगा. आज आपको अपने हक के लिए लड़ना पड़ सकता है. आज दही का दान करे.
धनु- आज धन लाभ के विशेष योग हैं. आज मन में चल रही चिंताएं दूर होंगी. आज रूके हुए काम पूरे होगें. आटे के लड्डू का भोग लगायें.
मकर- सफर करते वक्त सावधान रहें. आज वाद-विवाद में विजयी होंगे. संयम रखने की जरुरत है. हरे रंग से सावधान रहें.
कुंभ- आज किस्मत आपका साथ नहीं देगी. मेहनत आप करेंगे और फल किसी और को मिलेगा. शनि अस्त चल रहा है. अच्छे समय का इंतजार करें.
मीन- आज सावधान रहकर काम करें. अपने राज किसी को न बताएं. धन लाभ होने के योग हैं. आज खाली पेट घर से न निकलें.
यह भी पढ़िएः Daily Panchang: आज चित्रा नक्षत्र शूल योग, जानिए पंचांग में क्या है खास
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.