नई दिल्लीः आज शुक्रवार और 5 फरवरी 2021 है. आज मां दुर्गा का विशेष दिन कृपा बरसाएगा. आज के दिन का पंचांग (Today Panchang) आपके लिए अष्टमी-नवमी तिथि लेकर आया है. साथ ही आज विशाखा नक्षत्र और वृद्धि योग है. इसके बहुत शुभ फल प्राप्त होते हैं. राशियों (Aaj Ka RashiFal) का प्रभाव भी आपके प्रत्येक दिन पर पड़ता है. इसके अलावा हर दिन देखे गए सपने भी आने वाले समय का संकेत देते हैं. किस सपने का क्या है अर्थ, बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्य-
सपने में सूखा पेड़ देखना
अगर आपने सपने में सूखा पेड़ देखा है तो निश्चिंत रहे. इसका अर्थ है कि आपको लाभ होगा. सूखा वृक्ष देखना एक शुभ फलदायी स्वप्न होता है. इसका अर्थ है लाभ मिलना तो आप निश्चिंत हो जाएं आपको आपके सपने के अनुसार जल्द ही लाभ मिलने वाला है.
सूखा पेड़ भले ही रिक्त दिखता है, लेकिन इसका अर्थ ठीक विपरीत होता है. इसलिए यह सपना देखने के बाद और अधिक मेहनत में जुट जाना चाहिए.
गंदगी के ढेर पर बैठे देखना
अगर आपने सपने में खुद को गंदगी के ढेर पर बैठे देखा है तो सतर्क हो जाएं. यह एक अशुभ संकेत है. इसका अर्थ है कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है.
ऐसे में आप अपने ऊपर ध्यान दीजिए, कार्य-व्यवहार को लेकर सतर्क रहिए. क्योंकि हमारे साथ जो भी होता है वह हमारे ही किए कर्म के आधार का फल होता है.
खुद को रोते देखना
अगर आज किसी ने व्यक्ति ने खुद को सपने में रोते देखा है तो इस स्वप्न का फल भी जान लीजिए. दरअसल यह देखने में तो अशुभ होता है, लेकिन इसका फल शुभ मिलता है.
सपने में खुद को रोते देखने का अर्थ है कि आपको जल्दी ही कोई अच्छा और शुभ समाचार मिलेगा. कोई लाभ भी मिल सकता है. यह स्वप्न बताता है कि आपके रोने वाले दिन चले गए.
सपने में देखा है जलता दिया
अगर आपको सपने में दीप जलता हुआ दिखाई दे तो समझ लें कि यह शुभ शुभ संकेत है. इससे आपकी उम्र बढ़ती है. इसके अलावा यह भी मान लें कि आपकी किस्मत भी चमकने वाली है.
अगर आपको कोई ऐसा सपना आता है जिसमें आग की वजह से आपके कपड़े जल रहे हैं तो यह इस बात का संकेत है कि आपको कोई महंगा गिफ्ट मिलने जा रहा है. शायद कोई खास व्यक्ति आपको महंगे कपड़े गिफ्ट करने जा रहा है.
यह भी पढ़िएः सपने में आपको को गले लगाते दिख रही हैं मां तो जरूर करें ये काम
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.