नई दिल्ली. जून का ये सूर्यग्रहण दुनिया भर के लिए एक अच्छी खबर दे सकता है. 21 जून की शाम सूर्यग्रहण के बाद दुनिया को कोरोना से राहत मिलने की शुरुआत हो सकती है. भारतीय ज्योतिष शास्त्र की गणनाएं इसी दिशा में आशावादी संकेत दे रही हैं. ज्योतिष शास्त्र की गणनाएं कहती हैं कि संभावना दिख रही हैं कि जून के प्रारंभ के साथ ही भारत में कोरोना-परिस्थितियां बेहतरी की दिशा में कदम बढ़ाने लगेंगी.
ग्रह-नक्षत्रों में परिवर्तन लाएगा शुभ समाचार
भारतीय ज्योतिष शास्त्र की गणनाएं बता रही हैं कि 21 जून को पड़ने जा रहा सूर्य ग्रहण अत्यंत महत्वपूर्ण है. इस सूर्य ग्रहण के उपरान्त ग्रह-नक्षत्रों में होने वाले परिवर्तन के कारण महामारी से राहत मिल सकती है. 21 जून का यह सूर्य ग्रहण मृगशिरा नक्षत्र में पड़ने वाला है.
मध्य अगस्त के बाद अंत हो जायेगा कोरोना का
भारतीय ज्योतिष गणना कहती है कि आने वाला माह जून वह समय होगा जबकि कोरोना के पतन का प्रारम्भ हो जाएगा और अगस्त वह माह होगा जिसके बाद कोरोना महामारी अपनी आखिरी सांसे लेगी. ज्योतिष की विस्तृत गणनाओं से जो संकेत प्राप्त हो रहे हैं उनके अनुसार मध्य अगस्त के बाद महामारी अपने पतन को प्राप्त होगी.
कुछ दिनों का कष्ट और है
वरिष्ठ ज्योतिष शास्त्री आचार्य डॉ. पवन त्रिपाठी कहते हैं कि 30 मार्च को बृहस्पति का संचार धनु राशि से मकर राशि में हुआ था, जो 30 जून तक रहेगा. इसलिए इस दौर में कोरोना प्रभावशील रहेगा. ज्योतिष के अनुसार अभी कुछ दिन भारत के लिए कुछ कष्टप्रद रह सकते हैं.
ये भी पढें. हांगकांग पर ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा ने चीन से कहा सुधर जाओ !