Keshav Maharaj, IND vs SA, 2nd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच रांची के मैदान पर खेला जाना है, जिसमें भारतीय टीम की कमान शिखर धवन के हाथों में है. भारत के मुख्य खिलाड़ियों से सुसज्जित टीम के ऑस्ट्रेलिया चले जाने के बाद शिखर धवन की कप्तानी वाली यह टीम युवा और वैकल्पिक खिलाड़ियों से भरी हुई है, जिसके चलते इसे भारत की बी टीम भी कहा जा रहा है. उल्लेखनीय है कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 विश्वकप के लिये रवाना हो चुकी है.
इस बीच लंबे समय से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की रांची में वापसी का इंतजार कर रहे फैन्स के लिये बुरी खबर आई है जिसके चलते शायद बिना कोई गेंद डाले मैच को रद्द करना पड़ सकता है. दरअसल मौसम विभाग के अनुसार रांची के जेएसीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारी बारिश आने के आसार हैं, खासतौर से दिन के दूसरे हिस्से में. वहीं पर सारा दिन रुक-रुक कर बारिश होते रहने की बात कही गई है.
बारिश बनेगी विलेन
उत्तर भारत में पिछले 3 दिनों से भारी बारिश देखने को मिल रही है जिसके चलते रांची के मैदान पर 90 फीसदी नमी रहने की बात कही जा रही है. उल्लेखनीय है कि लखनऊ में खेले गये पहले वनडे मैच में भी बारिश के चलते मैच को 40-40 ओवर का करना पड़ा था. ऐसे में 2019 के बाद पहली बार रांची में आयोजित होने वाले इस मैच के आयोजन में बारिश विलेन बनती नजर आ रही है.
शम्सी ने लखनऊ में नहीं की खराब गेंदबाजी
भारतीय टीम को गुरुवार को तीन मैचों की श्रृंखला के शुरुआती एकदिवसीय में गुरुवार को लखनऊ में हार का सामना करना पड़ा था. टेम्बा बावुमा की अगुवाई वाली मेहमान टीम ने दौरे का टी20 अंतरराष्ट्रीय चरण 1-2 से गंवा दिया था. इस दौरान उन्होंने टी20 रैंकिंग में नंबर 1 गेंदबाज तबरेश शम्सी के बारे में भी बात की जिन्होंने पहले मैच के दौरान सिर्फ 8 ओवर में एक विकेट लेकर 89 रन लुटाये थे.
महाराज ने कहा, ‘भारत के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करना हमेशा अच्छा होता है. जाहिर है, आप खुद को तैयार करना चाहते हैं. उनके पास विश्व स्तरीय बल्लेबाजी क्रम है. मुझे नहीं लगता कि उसके लिए वह खराब दिन था. आंकड़े आपको किसी के गेंदबाजी करने के तरीके के बारे में नहीं बताते हैं. भारतीय बल्लेबाजों को किसी गेंदबाज के खिलाफ आक्रामक रूख अपनाना था और दुर्भाग्य से उस दिन बल्लेबाज उसके खिलाफ सफल रहे. मुझे लगता है कि उसने आखिरी ओवरों में मानसिक मजबूती दिखाई.’
चाहता हूं कि धोनी के साथ बात करने का मौका मिले
गौरतलब है कि सीरीज का दूसरा मैच भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के शहर में खेला जा रहा है और जब महाराज से इस दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अगर उन्हों मौका मिला तो वो इस महान खिलाड़ी के साथ बातचीत करना पसंद करेंगे.
महाराज ने कहा, ‘मुझे उनके साथ खेलने का मौका कभी नहीं मिला. लेकिन मैं उनके साथ बातचीत करना पसंद करूंगा. वह खासकर नेतृत्व के नजरिये से एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं. वह मैदान पर बहुत शांत रहते है. उनसे आप काफी कुछ सीख सकते हैं.’
इसे भी पढ़ें- T20 विश्वकप से पहले रोहित सेना के लिये बजी खतरे की घंटी, फिट हुआ भारतीय टीम का सबसे बड़ा दुश्मन
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.