India vs Pakistan, T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 विश्वकप के लिये भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के पर्थ पहुंचकर अपनी तैयारियां शुरू कर चुकी है. भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को अपना पहला मुकाबला खेलना है जिससे पहले वो ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों और पिच से अनुकूल होने के लिये अभ्यास कर रही है. हालांकि 23 अक्टूबर को खेले जाने वाले मैच से पहले भारतीय टीम के लिये खतरे की घंटी बज चुकी है.
फिट हो गया है भारत का सबसे बड़ा दुश्मन
दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सबसे बेहतरीन गेंदबाज और भारतीय टीम के सबसे बड़े दुश्मन फिट हो गये हैं और भारत के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में वापसी करने को तैयार हैं. हम बात कर रहे हैं शाहीन शाह अफरीदी की जो कि जुलाई से घुटने की चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे थे. पिछले साल खेले गये टी20 विश्वकप में इस गेंदबाज ने भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर को बिखेर कर अपनी टीम को पहली जीत दिलाने में काफी अहम भूमिका निभाई थी.
शाहीन शाह अफरीदी की गेंदों का शिकार होने वालों में रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली शामिल थे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा ने शाहीन शाह अफरीदी की हेल्थ पर अपडेट देते हुए कहा कि वो पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और वापसी करने के बाद वो 23 अक्टूबर को भारत के खिलाफ टी20 विश्वकप में ही अपना पहला मैच खेलते हुए नजर आएंगे.
जुलाई में लगी टीम घुटने की चोट
गौरतलब है कि शाहीन शाह अफरीदी जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के पहले मैच के दौरान चोटिल हो गये थे और एशिया कप का हिस्सा नहीं बन पाये थे. इसके बाद वो घुटने की चोट का इलाज कराने के लिये लंदन पहुंचे थे और वहीं रहकर रिहैब कर रहे थे. अब वो सीधे टी20 विश्वकप में भारत के खिलाफ होने वाले मैच में वापसी करते नजर आएंगे.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (वीसी), आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, उस्मान कादिर.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, आर पंत (विककीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, वाई चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.
स्टैंडबाय खिलाड़ी- मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.
इसे भी पढ़ें- T20 World Cup 2022: मेलबर्न में पाकिस्तान को धूल चटाएगा भारत, जानें क्यों इस बार पक्की है जीत
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.