नई दिल्ली: Rishabh Pant Ind Vs Nz: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इतिहास रच दिया है. पंत बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज 50 प्लस की सर्वाधिक पारी खेलने वाले दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं. पहले पायदान पर महेंद्र सिंह धोनी हैं. पंत पहले पूर्व विकेटकीपर खिलाड़ी फारुख इंजीनियर के साथ दूसरे स्थान पर थे. लेकिन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पंत ने फारुख को पीछे छोड़ दिया.
महेंद्र सिंह धोनी मार चुके इतनी फिफ्टी
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और कैप्टन कूल के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी ने टेस्ट मैच में 39 बार 50 के आंकड़े को पार किया है. धोनी भारत की ओर से 50 प्लस की सर्वाधिक पारी खेलने वाले विकेटकीपर हैं.
इन विकेटकीपरों ने इतनी बार बनाए 50 प्लस रन
एमएस धोनी ने 39 बार
ऋषभ पंत ने 19 बार
फारुख इंजीनियर ने 18 बार
सैयद किरमानी ने 14 बार
पंत को दिल्ली ने नहीं किया रिटेन
बता दें कि IPL के 18वें सीजन के लिए सभी टीमों ने रिटेंशन लिस्ट जारी की है. दिल्ली कैपिटल्स ने 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया, लेकिन इनमें कप्तान ऋषभ पंत का नाम नहीं है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि IPL के ऑक्शन में अब पंत सबसे महंगे खिलाड़ी हो सकते हैं. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने भविष्यवाणी की है कि ऋषभ पंत ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी बनने वाले हैं. पोंटिंग की भविष्यवाणी सही साबित होती है या नहीं, ये तो भविष्य ही बता पाएगा.
पंत 9 साल से दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे
गौरतलब है कि ऋषभ पंत बीते 9 साल से दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा रहे. लीग में पंत ने पहली बार साल 2016 में एंट्री ली. थी. ऋषभ पंत के IPL करियर में कुल 111 मैच खेल चुके हैं. पंत के बल्ले से 110 पारियों में 35.31 की औसत से 3284 रन निकल चुके हैं.
ये भी पढ़ें- Ind vs Nz Test: रविंद्र यूं ही 'सर' जडेजा नहीं कहलाते, कोच को ही छोड़ दिया पीछे
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.