क्रिकेट बोर्ड के सभी पदाधिकारियों का इस्तीफा, हैरान कर देगी असली वजह

स्कॉटलैंड क्रिकेट बोर्ड के सभी डायरेक्टर्स ने इस्तीफा देते हुए कहा कि अगर स्कॉटलैंड में क्रिकेट खेलते हुए किसी को भी नस्लीय भेदभाव महसूस हुआ है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 24, 2022, 10:41 PM IST
  • पूरे स्कॉटलैंड क्रिकेट बोर्ड का इस्तीफा
  • सभी निदेशकों ने मांगी माफी
क्रिकेट बोर्ड के सभी पदाधिकारियों का इस्तीफा, हैरान कर देगी असली वजह

नई दिल्ली: क्रिकेट जगह को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है. पिछले कुछ समय से नस्लवाद को लेकर क्रिकेट वर्ल्ड में मंथन हो रहा था. कई दिग्गज खिलाड़ियों ने नस्लीय टिप्पणियों और भेदभाव के आरोप लगाए थे. 

पूरे स्कॉटलैंड क्रिकेट बोर्ड का इस्तीफा

रविवार को पूरे स्कॉटलैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस्तीफा दे दिया है. ऐसा रेसिज्म से जुड़े कुछ मामले सामने आने के बाद हुआ है. यह स्कॉटलैंड में हुआ है, जहां क्रिकेट बोर्ड के सभी सदस्यों ने अपना पद छोड़ दिया. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ही इसकी जानकारी भी दी गई है.

स्कॉटलैंड क्रिकेट बोर्ड के सभी डायरेक्टर्स ने सीईओ को अपना इस्तीफा दिया और तुरंत प्रभाव से काम बंद करने की बात कही. पिछले साल स्कॉटलैंड के बॉलर माजिद हक ने आरोप लगाया था कि बोर्ड के भीतर नस्लवाद भरा हुआ है, जिसके बाद इस मामले में जांच बैठाई गई थी. 

सभी निदेशकों ने मांगी माफी

स्कॉटलैंड क्रिकेट बोर्ड के सभी डायरेक्टर्स ने इस्तीफा देते हुए कहा कि अगर स्कॉटलैंड में क्रिकेट खेलते हुए किसी को भी नस्लीय भेदभाव महसूस हुआ है तो वो इसके लिए माफी मांगते हैं. क्रिकेटर्स की शिकायतों पर जो कमेटी बैठाई गई थी, उसकी जांच में कई मामले सामने आए हैं जिसमें शिकायतों को सही माना गया है. इसी के बाद डायरेक्टर्स के इस्तीफे आए हैं. 

कई खिलाड़ियों के आरोपों के बाद बोर्ड शर्मसार

स्कॉटलैंड के प्रमुख गेंदबाज माजिद हक ने पिछले नवंबर में स्काई स्पोर्ट्स को दिए एक साक्षात्कार में आरोप लगाया था कि क्रिकेट बोर्ड संस्थागत रूप से नस्लवादी रहा है. हक के पूर्व साथी कासिम शेख ने भी उन दुर्व्यवहारों की बात की थी जिनका इन दोनों ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान सामना किया था.

ये भी पढ़ें- विंडीज के खिलाफ वनडे में बड़ी गलती कर गए शिखर धवन, अब पूरी टीम को भुगतना होगा खामियाजा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़