विंडीज के खिलाफ वनडे में बड़ी गलती कर गए शिखर धवन, अब पूरी टीम को भुगतना होगा खामियाजा

India vs West Indies 2nd ODI: वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने भारत के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 24, 2022, 09:44 PM IST
  • टीम इंडिया पर आईसीसी ने लगाया जुर्माना
  • कटेगी पूरी टीम की 20 फीसदी मैच फीस
विंडीज के खिलाफ वनडे में बड़ी गलती कर गए शिखर धवन, अब पूरी टीम को भुगतना होगा खामियाजा

नई दिल्ली: IND vs WI ODI Series: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है. पहले मुकाबले में 3 रन से शिकस्त देकर शिखर धवन की आर्मी के हौसले बुलंद हैं. हालांकि टीम इंडिया की जीत के जश्न में ICC ने रंग में भंग डाल दिया. 

भारतीय क्रिकेट टीम पर यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले एकदिवसीय मुकाबले में धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. मैच रैफरी रिची रिचर्डसन ने पाया कि शिखर धवन की अगुआई वाली भारतीय टीम ने निर्धारित समय में एक ओवर कम फेंका जिसके बाद उन्होंने यह जुर्माना लगाया. 

स्लो ओवर रेट के चलते कटेगी 20 फीसदी मैच फीस

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बयान में कहा कि खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ से जुड़ी आईसीसी आचार संहिता के न्यूनतम ओवर गति से जुड़े नियम 2.22 के तहत खिलाड़ियों पर उनकी टीम के निर्धारित समय में प्रत्येक ओवर कम फेंकने पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है. ’’ 

कप्तान धवन ने इस अपराध को और प्रस्तावित सजा को स्वीकार कर लिया है जिससे औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी. मैदानी अंपायरों जोएल विल्सन और लेस्ली रीफर, तीसरे अंपायर ग्रेगरी ब्रेथवेट और चौथे अंपायर नाइजेल डुगुइड ने ये आरोप लगाए. भारत ने पहले एकदिवसीय मैच में वेस्टइंडीज को तीन रन से हराया. 

दूसरे वनडे में विंडीज कप्तान ने जीता टॉस

वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने भारत के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में रविवार को यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत की ओर से तेज गेंदबाज आवेश खान पदार्पण कर रहे हैं. प्रसिद्ध कृष्णा को अंतिम एकादश से बाहर किया गया है. वेस्टइंडीज ने चोटिल स्पिनर गुडाकेश मोती की जगह हेडन वाल्श जूनियर को टीम में जगह दी है.

ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति भवन से जाते जाते देश के लोकतंत्र पर बड़ी बात कह गए रामनाथ कोविंद

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़