नई दिल्ली: कोरोना के कारण क्रिकेट की कई बड़ी बड़ी प्रतियोगिताएं स्थगित करनी पड़ी हैं. इनमें एशिया कप और आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट भी शामिल हैं.
एशियाई देशों के सबसे बड़े टूर्नामेंट में हमेशा भारत का दबदबा रहा है. एशिया के वर्तमान बादशाह भी भारत ही है. रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने 2018 में बांग्लादेश को शिकस्त देकर एशिया कप पर कब्जा किया था.
एशियन क्रिकेट काउंसिल ने ऐलान किया है कि इस साल का एशिया कप 2023 में होगा और इस तरह लगातार दो साल ये टूर्नामेंट होगा. 2022 में पहले से टूर्नामेंट प्रस्तावित है.
1984 में पहली बार हुआ था एशिया कप
एशिया कप का पहली बार आयोजन 1984 में हुआ था. इस टूर्नामेंट को जीतने वाली टीम एशिया चैंपियन कहलाती है और यह टूर्नामेंट हर दो साल बाद आयोजित किया जाता है. पहला एशिया कप 1984 में खेला गया था और पिछला 2018 में.
एशिया कप वनडे और टी20 फॉर्मेट में खेला जाता है और इसमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान, यूएई समेत एशियाई देशों की टीमें हिस्सा लेती हैं. टी 20 फॉरमेट में 2016 में एशिया कप हुआ था तब भी महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को हराकर खिताब जीता था.
7 बार भारतीय टीम बनी है एशिया चैंपियन
एशिया कप 2018 में खेला गया था, जिसके फाइनल में भारत ने बांग्लादेश को हराकर सातवीं बार चैंपियन बना था. ये एशिया कप UAE में खेला गया था. धोनी ने दो बार भारत को एशिया कप का चैंपियन बनाया है.
ये भी पढ़ें- राजस्थान में तीसरी लहर का कहर, बच्चों को चपेट में ले रहा कोरोना
5 बार श्रीलंका और 2 बार पाक ने जमाया कब्जा
गौरतलब है कि श्रीलंका 5 बार चैंपियन रह चुका है. पाकिस्तान ने भी 2 बार ये खिताब जीता है. 2018 के बाद एशिया कप 2020 में पाकिस्तान में होना था. भारत और पाकिस्तान के राजनीति रिश्तों की वजह से इसे श्रीलंका में होना तय हुआ था, लेकिन कोरोना के चलते इसे अगले साल यानी 2021 के लिए बढ़ा दिया गया था.
2020 का एशिया कप 2023 में होगा
एशियन क्रिकेट काउंसिल ने कहा है कि टीमों के व्यस्त शेड्यूल और कोरोना के चलते इस साल एशिया कप आयोजन के लिए कोई भी विंडो खाली नहीं है. ऐसे में यह टूर्नामेंट इस साल नहीं खेला जा सकेगा.
एशियन क्रिकेट काउंसिल ने 2021 में होने वाले एशिया कप को अब 2023 में कराने का फैसला किया है. 2022 में ये टूर्नामेंट कब होगा ये अभी तक तय नहीं हुआ है.
पिछले साल भी एशिया कप कोरोना की वजह से नहीं हो पाया था. अब एशिया कप 2022 होने वाला है. 2023 में भारत में 50-50 ओवर का विश्वकप भी होना है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.