ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत में खेलेगी 4 टेस्ट, पूर्व कप्तान ने अभी से शुरू करा दी तैयारी

हेड को पिछली एशेज श्रृंखला में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था लेकिन उप महाद्वीप में खेलते हुए (पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ) उनकी फॉर्म में गिरावट आई और वह कुल 91 रन ही बना सके. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 25, 2022, 11:08 PM IST
  • एलेन बॉर्डर ने ट्रेविस हेड को दी सलाह
  • भारतीय उप महाद्वीप रन नहीं बना पाते हेड
ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत में खेलेगी 4 टेस्ट, पूर्व कप्तान ने अभी से शुरू करा दी तैयारी

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई टीम अगले साल भारत के खिलाफ 4 टेस्ट मैच खेलने के लिए भारत दौरे पर आएगी. कंगारू टीम ने अभी इस टूर की तैयारियां शुरू कर दी हैं. 

एलेन बॉर्डर ने ट्रेविस हेड को दी सलाह

पूर्व कप्तान एलेन बॉर्डर ने बाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रेविस हेड को सलाह दी है कि अगर वह अगले साल भारत के चार टेस्ट मैच के दौरे के दौरान मैथ्यू हेडन की सफलता को दोहराना चाहते हैं तो उन्हें स्पिनरों के खिलाफ अपनी तकनीक में सुधार करना होगा. 

हेड को पिछली एशेज श्रृंखला में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था लेकिन उप महाद्वीप में खेलते हुए (पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ) उनकी फॉर्म में गिरावट आई और वह कुल 91 रन ही बना सके जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 26 रन रहा. 

भारतीय उप महाद्वीप रन नहीं बना पाते हेड

क्रिकेट.कॉम.एयू ने उनके हवाले से कहा, ‘‘यह तो तय है कि उसे (हेड को) बैठकर अभी से बेहतर तकनीक हासिल करने के लिए काम करना होगा.’’ बॉर्डर ने कहा कि उन्होंने स्पिन के अनुकूल विकेटों पर बल्लेबाजी को लेकर हेड से बात की है. टेस्ट क्रिकेट में 11,174 रन बनाने वाले बॉर्डर ने कहा, ‘‘मैंने स्पिन के अनुकूल विकेटों पर बल्लेबाजी को लेकर उससे बात की है. उसे सीखना होगा कि स्वीप कैसे करना है और इसे अच्छी तरह कैसे करना है. उसे अपने कदमों का इस्तेमाल करना होगा.’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘हम उप महाद्वीप का काफी दौरा करेंगे इसलिए अगर वह अच्छा प्रदर्शन करना चाहता है तो उसे यह सीखने की जरूरत है कि टर्न लेती गेंद के खिलाफ कैसे खेला जाता है.’’ हेडन ने 2001 में भारत का दौरा करते हुए शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने दो शतक और एक दोहरे शतक की मदद से 549 रन बनाए. आस्ट्रेलिया को चार टेस्ट की श्रृंखला के लिए अगले साल भारत का दौरा करना है. 

ये भी पढ़ें- क्या बच्चा पैदा करने के लिए कैदी को मिलनी चाहिए पैरोल? सुप्रीम कोर्ट करेगा फैसला

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

 

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़