गौतम गंभीर को नहीं मिल रहा फ्री हैंड? BCCI ने हेड कोच की इस मांग पर नहीं भरी हामी

गौतम गंभीर भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के हेड कोच बन चुके हैं. अब सबकी दिलचस्पी इस बात पर है कि सपोर्ट स्टाफ में किसे जगह मिलती है. वहीं रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि फील्डिंग और बॉलिंग कोच को लेकर उनकी मांग पर बीसीसीआई ने सहमति नहीं जताई है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 12, 2024, 12:35 PM IST
  • रोड्स के नाम पर स्वीकृति नहीं
  • भारतीय सपोर्ट स्टाफ पर भरोसा
गौतम गंभीर को नहीं मिल रहा फ्री हैंड? BCCI ने हेड कोच की इस मांग पर नहीं भरी हामी

नई दिल्लीः पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ के साथ-साथ उनके सहयोगी स्टाफ का भी कार्यकाल खत्म हो चुका है. बीसीसीआई ने नए हेड कोच के नाम का ऐलान कर दिया है. अब गौतम गंभीर के साथ सपोर्ट स्टाफ में कौन-कौन होंगे, ये बड़ा सवाल है. इस बीच एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सपोर्ट स्टाफ को लेकर गंभीर की मांग पर बीसीसीआई ने मुहर नहीं लगाई है.

रोड्स के नाम पर स्वीकृति नहीं

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, गौतम गंभीर ने फील्डिंग कोच के तौर पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी जोंटी रोड्स का नाम सुझाया था लेकिन बीसीसीआई ने उनकी इस मांग को स्वीकार नहीं किया है. इसके पीछे की वजह यह बताई जा रही है कि बीसीसीआई सपोर्ट स्टाफ में किसी विदेशी को नियुक्त करने का इच्छुक नहीं है.

भारतीय सपोर्ट स्टाफ पर भरोसा

बीते कुछ वर्षों से टीम इंडिया का सपोर्ट स्टाफ भी पूरी तरह भारतीय ही है. बोर्ड इसमें बदलाव के लिए इच्छुक नहीं है. कहा जा रहा है कि रोड्स के नाम पर बातचीत हुई लेकिन भारतीय सपोर्ट स्टाफ रखने का फैसला किया गया है. माना जा रहा है कि राहुल द्रविड़ के कार्यकाल के दौरान फील्डिंग कोच रहे टी दिलीप के लिए भी अवसर खुले हैं.

विनय कुमार का भी आया नाम

वहीं बॉलिंग कोच को लेकर भी कहा जा रहा है कि बीसीसीआई ने गंभीर की पसंद पर उत्सुकता नहीं दिखाई है. गौतम गंभीर ने कथित रूप से बॉलिंग कोच के लिए पूर्व तेज गेंदबाज आर विनय कुमार का नाम सुझाया था लेकिन बोर्ड इसे लेकर उत्सुक नहीं है.

अभिषेक नायर के नाम पर चल रही है चर्चा

वहीं एक अन्य मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केकेआर के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर को गौतम गंभीर के सपोर्ट स्टाफ में शामिल किया जा सकता है. दोनों केकेआर में साथ काम में कर चुके हैं. गौतम गंभीर और अभिषेक नायर की कोचिंग में केकेआर ने इस साल खिताब जीता है.

यह भी पढ़िएः ये पाकिस्तान क्रिकेट में चल क्या रहा है? सीनियर खिलाड़ी ने कोच गैरी कर्स्टन से की बदसलूकी! टीम मैनेजरों ने कार्रवाई भी नहीं की

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़