नई दिल्ली: वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली के करियर से जुड़ा बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक विराट कोहली को केवल टेस्ट टीम में ही कप्तानी करने का मौका मिलेगा.
नए कोच राहुल द्रविड़ भी चाहते हैं कि लिमिटेड ओवर क्रिकेट में टीम इंडिया को नया कप्तान मिले. रोहित शर्मा को पहले ही टी20 का कप्तान नियुक्त किया जा चुका है.
जनवरी में वनडे की कप्तानी छोड़ सकते हैं कोहली
इस बीच टीम को (Team India) जनवरी में वनडे फॉर्मेट का भी नया कप्तान मिल सकता है. बीसीसीआई (BCCI) इस संबंध में जल्द कोहली से बात करने वाला है. पिछले दो सालों से कोहली की बल्लेबाजी पर कप्तानी का असर देखा गया है. कोहली की कप्तानी में भी टीम इंडिया कोई बड़ी उपलब्धि हासिल नहीं कर सकी.
बोर्ड चाहता है कि वे कप्तानी के बोझ से मुक्त होकर अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान लगाएं. कोहली हालांकि खराब फॉर्म में नहीं हैं, लेकिन वे 2019 के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक नहीं लगा सके हैं.
टी20 की कमान छोड़ चुके हैं कोहली
रोहित शर्मा को टीम इंडिया का टी20 फॉर्मेट का नया कप्तान बनाया जा चुका है. विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 टीम की कमान छोड़ दी है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 17 नवंबर से सीरीज शुरू हो रही है.
बीसीसीआई सूत्रों ने बताया कि जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर वनडे सीरीज के दौरान रोहित शर्मा को टी20 टीम के बाद वनडे टीम की कमान दी जा सकती है. सौरव गांगुली और जय शाह की अगुवाई वाली बीसीसीआई ने भविष्य की रणनीति तैयार करनी शुरू कर दी है.
ज्यादातर खिलाड़ियों की उम्र 32 के पार
टीम इंडिया के ज्यादातर सीनियर खिलाड़ी 32 साल से ऊपर की उम्र के हो गए हैं और वे 2-3 साल बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
ऐसे में एक साथ टीम में अनुभवी खिलाड़ियों का अकाल पड़ जाएगा. ऐसे में चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा और बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली चाहते हैं कि समय रहते युवा खिलाड़ियों को पर्याप्त मौके दिए जाएं ताकि वे भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहें.
माना जा रहा है कि केएल राहुल टी20 के बाद वनडे टीम के भी उपकप्तान बनाए जा सकते हैं. वनडे सीरीज 11 जनवरी से शुरू हो रही है. टीम को दिसंबर में अफ्रीका के दौरे पर जाना है. वहां तीन टेस्ट, तीन वनडे और 4 टी20 मैच की सीरीज होनी है. राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) टीम के नए कोच बनाए जा चुके हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.