IND vs AUS, 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 4 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर खेला गया, जिसे भारतीय टीम ने अपने हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा की शानदार गेंदबाजी के दम पर 3 दिन के अंदर 6 विकेट से जीत लिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली और चौथी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को अपने पास रखने में कामयाब रही.
सीरीज को बीच में छोड़कर वापस देश लौटे कमिंस
जहां अभी ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के हाथों मिली हार के सदमे से उबर नहीं पाई थी वहीं पर उसे एक और बड़ा झटका लगा है. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान और तेज गेंदबाज पैट कमिंस सीरीज को बीच में ही छोड़कर अपने देश वापस लौटे हैं. पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया पहले ही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज जीत पाने में नाकाम रही और नंबर 1 की रैंकिंग भी गंवा दी. अब सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच से पहले कप्तान पैट कमिंस को भी वापस स्वदेश लौटना पड़ा है.
अगर कमिंस नहीं लौटे तो कौन बनेगा कप्तान
रिपोर्ट के अनुसार पैट कमिंस परिवार में किसी नजदीकी के बीमार होने की वजह से वापस ऑस्ट्रेलिया लौटे हैं. कमिंस ने सोमवार की सुबह ही उड़ान भरी. न्यूजकॉर्प की रिपोर्ट के अनुसार वह अगले कुछ दिन सिडनी में बिताने वाले हैं और उनसे उम्मीद की जा रही है कि वो 1 मार्च से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले भारत लौट आएंगे.
हालांकि अगर वो इंदौर में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाते हैं तो उनकी जगह टीम की कमान स्टीव स्मिथ को दी जा सकती है. गौरतलब है कि पैट कमिंस के लिये अब तक की सीरीज कुछ खास नहीं रही है और उन्होंने दो मैचों में 39.66 की औसत से सिर्फ 3 विकेट ही हासिल किये हैं.
इंदौर में स्वैपसन करेंगे टीम में वापसी
आपको बता दें कि पैट कमिंस से पहले ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर मिचेल स्वैपसन अपने पहले बच्चे के जन्म के लिये वापस ऑस्ट्रेलिया लौटे थे. उनकी जगह सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में मैथ्यू कुह्नेमन को डेब्यू का मौका दिया गया. स्वैपसन सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के लिये फिर से ऑस्ट्रेलियाई खेमे से जुड़ते नजर आएंगे.
इसे भी पढ़ें- Women's T20 World Cup: आखिरी गेंद के रोमांच में वेस्टइंडीज ने किया पाकिस्तान का खेल खराब, रोमाचंक हुआ सेमीफाइनल का समीकरण
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.