commonwealth games 2022: बर्मिंघम में जारी कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का धमाल जारी है. नीरज चोपड़ा की गैरमौजूदगी में देश को पदक जिताने की जिम्मेदारी अन्य भारतीय एथलीट्स ने अपने कंधों पर ली है और उन खेलों में देश को पदक जिता रहे हैं जिसमें भारत को कभी पदक नहीं मिला है.
प्रियंका ने भारत को दिलाया ऐतिहासिक पदक
कॉमनवेल्थ गेम्स में लंबी कूद और ऊंची कूद का पदक पहली बार दिलाने के बाद अब रेस वॉक में भी भारत को पहला पदक मिल गया है. भारत के लिये यह ऐतिहासिक पदक जिताने का कारनामा मेरठ की रहने वाली प्रियंका गोस्वामी ने किया है जिन्होंने 10 हजार मीटर की रेस वॉक में सिल्वर मेडल जीत लिया है. प्रियंका गोस्वामी ने इस रेस को पूरा करने में 43:38.82 का समय लिया और इतिहास रच दिया.
पहली बार भारत ने जीता है एथलेटिक्स का पदक
प्रियंका गोस्वामी देश की पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं जिन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिये एथलेटिक्स खेलों में रेस वॉक का मेडल हासिल किया है. गौरतलब है कि प्रियंका गोस्वामी ने टोक्यो ओलिंपिक में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था लेकिन तब वो 17वें पायदान पर ही रह गई थी, हालांकि एक साल बाद आयोजित हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्होंने इतिहास रचते हुए शानदार प्रदर्शन किया है.
गौरतलब है कि प्रियंका गोस्वामी करियर की शुरुआत में एक जिमनास्ट बनना चाहती थी लेकिन एथलेटिक्स में मिलने वाले इनामों ने उन्हें ऐसा लुभाया कि उन्होंने इस खेल को ही प्रोफेशनल स्तर पर अपना लिया. इससे पहले प्रियंका गोस्वामी ने फरवरी 2021 में 20 किलोमीटर रेस रिकॉर्ड टाइमिंग के साथ जीती थी. प्रियंका गोस्वामी ने इस रेस को 1:28.45 की रिकॉर्ड टाइमिंग के साथ जीतकर टोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालिफाई किया था. यह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रियंका गोस्वामी का पहला पदक है.
इसे भी पढ़ें- रोहित-कोहली ने नहीं दिया मौका तो खत्म हो रहा है करियर, संन्यास ले सकता है ये युवा खिलाड़ी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.