नई दिल्लीः CSK vs GT Playing 11: आज (31 मार्च) इंडियन प्रीमियर लीग का पहला मुकाबला खेला जाएगा. आईपीएल के ओपनिंग मैच में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस का सामना चार बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स से होगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच शाम 7.30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
पिछले साल की गलतियों को नहीं दोहराना चाहेगी सीएसके
आईपीएल के ओपनिंग मैच में सीएसके की टीम अपनी पिछली साल की गलतियों को दोहराना नहीं चाहेगी और टूर्नामेंट का आगाज शानदार जीत के साथ करनी चाहेगी. वहीं, पिछले सीजन की चैंपियन रही गुजरात टाइटंस की टीम भी अपनी बादशाहत को हर हाल में बरकरार रखना चाहेगी. ऐसे में आज का मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है.
गुरु-चेला के बीच खेला जाएगा ओपनिंग मैच
आईपीएल के ओपनिंग मैच को गुरु और चेला के बीच के मैच के रूप में देखा जा रहा है. एक तरफ धोनी हैं, जिनके पास क्रिकेट का अपार अनुभव है और अपने अनुभव की आंधी में उन्होंने सीएसके को चार बार चैंपियन भी बनाया है.
एड़ी चोटी का जोर लगाएंगे हार्दिक पांड्या
वहीं, दूसरी ओर युवा कप्तान हार्दिक पांड्या हैं, जिनकी टीम में नई उमंग, जोश-जुनून और चैंपियन बनने की ऊर्जा है. साथ ही पांड्या को टीम इंडिया के भावी कप्तान के रूप में भी देखा जा रहा है. ऐसे में पांड्या खुद को साबित करने में कोई कसर छोड़ने वाले नहीं हैं.
अभी तक दोनों टीमों के बीच हुए हैं दो मैच
बात अगर दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन की करें तो आज के मुकाबले में दोनों टीमें अपने-अपने धुरंधर खिलाड़ियों को साथ उतरने का प्रयास करेंगी. क्योंकि यह मैच जीतना दोनों टीमों के लिए बेहद जरूरी है. वहीं, अभी तक दोनों टीमों के बीच पिछले सीजन में कुल दो मैच खेले गए थे और इन दोनों मैचों के नतीजे गुजरात जायंटस के पक्ष में रहे थे.
गुजरात टाइटंस के दबदबे को चकनाचूर करने उतरेगी सीएसके
ऐसे में देखा जाए तो अभी तक आईपीएल में दबदबा गुजरात जायंटस का चेन्नई सुपर किंग्स पर बना हुआ है. ऐसे में सीएसके इस दबदबे को हर हाल में चकनाचूर करना चाहेगी.
चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग इलेवन
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर बल्लेबाज), डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, अंबाती रायडू, बेन स्टोक्स, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, मुकेश चौधरी और ड्वेन प्रिटोरियस.
गुजरात टाइटंस प्लेइंग इलेवन
हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), केन विलियमसन, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, ओडियन स्मिथ, राशिद खान, शिवम मावी, यश दयाल और मोहम्मद शमी.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.