रोहित की तारीफ करके दिनेश कार्तिक ने इस तरह कसा गांगुली पर तंज

सौरव गांगुली शुरू से कह रहे हैं कि लिमिटेड ओवर क्रिकेट और टेस्ट में अलग अलग कप्तान ही सही है. इसी वजह से कोहली से वनडे कप्तानी भी छीन ली गई. अब कार्तिक का कहना है कि भारत में हर फॉर्मेट में एक ही कप्तान होना चाहिए.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 4, 2022, 08:18 AM IST
  • कार्तिक ने कहा कि भारत को एक कप्तान की जरूरत है
  • तीनों प्रारूप में एक कप्तान के साथ काम करना आसान है
रोहित की तारीफ करके दिनेश कार्तिक ने इस तरह कसा गांगुली पर तंज

नई दिल्ली: टीम इंडिया में विराट कोहली और सौरव गांगुली के बीच कप्तानी के मुद्दे पर हुए विवाद पर दिनेश कार्तिक ने चौंकाने वाली टिप्पणी की है. खुद गांगुली की कप्तानी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने वाले कार्तिक ने अपने पहले कप्तान की बातों का खंडन किया. सौरव गांगुली शुरू से कह रहे हैं कि लिमिटेड ओवर क्रिकेट और टेस्ट में अलग अलग कप्तान ही सही है. इसी वजह से कोहली से वनडे कप्तानी भी छीन ली गई. अब कार्तिक का कहना है कि भारत में हर फॉर्मेट में एक ही कप्तान होना चाहिए.

तीनों प्रारूपों में एक कप्तान ही सही- कार्तिक

अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भारतीय टीम के लिए सभी तीन प्रारूप में एक ही कप्तान का समर्थन करते हुए कहा कि अलग प्रारूप में अलग कप्तान की नीति यहां नहीं चलेगी.
कार्तिक ने श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट के साथ टेस्ट कप्तान के रूप में पदार्पण करने जा रहे रोहित शर्मा को सभी प्रारूपों में कप्तान बनाए जाने की सराहना की. सौरव गांगुली ने कहा था कि टेस्ट और वनडे में अलग अलग कप्तान ही सही है. विराट कोहली पहले ही टी20 की कप्तानी छोड़ चुके थे. गांगुली नहीं चाहते थे कि कोहली वनडे के कप्तान रहते हुए टी20 की कप्तानी छोड़ दें. गांगुली का कहना था कि उन्हें टी20 की कमान अपने हाथ में रखनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- IND vs SL 1st Test Live Streaming: जानिए कब और कहां लाइव देख सकते हैं कोहली का 100वां टेस्ट

टीम इंडिया को एक ही कप्तान की जरूरत

कार्तिक ने कहा कि भारत जैसे क्रिकेट देश को एक कप्तान की जरूरत है. सभी तीनों प्रारूप के लिए एक कप्तान के साथ काम करना काफी आसान है. कार्तिक ने कहा, ‘‘मुझे याद है कि महेंद्र सिंह धोनी ने कहा था कि भारत में अलग प्रारूप के लिए अलग कप्तान की नीति इतनी अच्छी तरह काम नहीं करेगी. हमारे साथ ऐसा अनुभव नहीं हुआ है इसलिए हमें नहीं पता लेकिन अगर इस समय मैं देखूं तो मुझे लगता है कि वह (रोहित) सही व्यक्ति है. वह जब भी किसी चीज को छूता है तो वह सोना बन जाती है. वह जिस भी श्रृंखला का हिस्सा रहा उसे आसानी से जीता.’’

कार्तिक ने भारतीय गेंदबाजों का इस्तेमाल करने के तरीके और युवा खिलाड़ियों का साथ देने के लिए भी रोहित की सराहना की. भारत ने हाल में न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में 3-0 के समान अंतर के साथ क्लीनस्वीप किया.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़