ENG vs NZ: ओली रॉबिन्सन की शानदार गेंदबाजी के बजाय विचारधारा की हो रही चर्चा, जानिये क्यों?

न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में ही सनसनी मचाने वाले ओली रॉबिन्सन बड़ी मुश्किल में फंस गए हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 4, 2021, 05:38 PM IST
  • माफी मांग चुके हैं रॉबिन्सन
  • ECB सख्त कार्रवाई करने की तैयारी में
ENG vs NZ: ओली रॉबिन्सन की शानदार गेंदबाजी के बजाय विचारधारा की हो रही चर्चा, जानिये क्यों?

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में ही सनसनी मचाने वाले ओली रॉबिन्सन बड़ी मुश्किल में फंस गए हैं. उन्होंने टेस्ट की पहली ही पारी में ही 4 विकेट झटके.

उनकी गेंदबाजी की सभी तारीफ कर रहे हैं लेकिन वे अपने पुराने ट्वीट्स की वजह से चर्चाओं में हैं और उनके खिलाफ एक्शन लेने की बात हो रही है.

रॉबिन्सन के पुराने ट्वीट से बवाल

ओली रॉबिन्सन ने कुछ साल पहले नस्लीय टिप्पणियां की थी जो अब चर्चा में हैं. उन पर एक विशेष समुदाय को आतंकवाद से जोड़ने का भी आरोप है.

रॉबिन्सन के बारे में लोग कह रहे हैं कि वे धार्मिक रूप से बहुत कट्टर है और दूसरे धर्मों, जातियों और नस्लों को भेदभाव की दृष्टि से देखते हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 4 विकेट चटकाए थे.

माफी मांग चुके हैं रॉबिन्सन

ओली रॉबिनसन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने के फौरन बाद एक बयान जारी कर कहा कि मेरे करियर के सबसे बड़े दिन पर मैं 8 साल पहले पोस्ट किए नस्लवादी और सेक्सिस्ट ट्वीट को लेकर शर्मिंदा हूं.

रॉबिन्सन ने कहा कि मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि न मैं नस्लवादी हूं और न सेक्सिस्ट. मुझे अपने किए पर पछतावा है. अगर मेरी कार्यों से किसी की भावना को ठेस पहुंचीं है, तो मैं बिना शर्त माफी मांगना चाहता हूं. 

ये भी पढ़ें-  Tokyo Olymic से पहले भारत की उम्मीदों को बड़ा झटका, पहलवान सुमित मलिक डोप टेस्ट में फेल

रॉबिन्सन ने स्वीकार किया है कि उन्होंने बिना सोचे समझे, गैर जिम्मेदाराना ढंग से बर्ताव किया. मेरी हरकतें माफी योग्य नहीं है. क्योंकि उस समय मेरी इतनी उम्र थी कि मैं इन बातों को समझ सकूं. फिर भी, मैं माफी मांगता हूं. हालांकि ईसीबी उन्हें माफ करने के मूड में नहीं है.

ECB सख्त कार्रवाई करने की तैयारी में

रॉबिनसन की गेंदबाजी की जगह उनके 8 साल पुराने ट्वीट्स पर शोर मचा हुआ है.  इस गेंदबाज ने साल 2012-13 में कई नस्लवादी और सेक्सिस्ट ट्वीट किए थे जिसकी हर तरफ आलोचना हो रही है.

रॉबिनसन को दूसरे टेस्ट में बाहर किया जा सकता है. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) इस मसले पर बेहद संवेदनशील है और कड़ी कार्रवाई करने को तैयार है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़