नई दिल्लीः टोक्यो ओलिंपिक से पहले भारत की उम्मीदों को एक बड़ा झटका लगा है. ओलिंपिक का कोटा हासिल कर चुके पहलवान सुमित मलिक डोप टेस्ट में फेल हो गए हैं. उन पर कोई बैन पदार्थ लेने का आरोप है. यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने एंटी डोपिंग के नियम का उल्लंघन करने के लिए फिलहाल इस रेसलर को सस्पेंड कर दिया है. भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI)ने इसकी पुष्टि की.
कॉमनवेल्थ में जीता था गोल्ड
सुमित 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडलिस्ट रहे थे. उन्होंने 125 किग्रा भार वर्ग में ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई किया था. वहीं, इससे पहले 2016 ओलिंपिक से 10 दिन पहले कोटा हासिल कर चुके पहलवान नरसिंह यादव भी डोप टेस्ट में फेल हुए थे. इसके बाद वे ओलिंपिक में भाग नहीं ले सके थे. नरसिंह पर 4 साल का बैन भी लगा था.
10 जून को एक और टेस्ट
भारतीय कुश्ती महासंघ ने कहा कि सुमित की एक और जांच 10 जून को होगी. हालांकि, उन्हें अस्थायी तौर पर सस्पेंड कर दिया गया है. जांच के बाद उनपर सुनवाई होगी.
Olympic-bound wrestler Sumit Malik has failed dope test, confirms WFI assistant secretary
Read @ANI Story | https://t.co/Y2fMwV3PXH pic.twitter.com/Ktm6lGgLLK
— ANI Digital (@ani_digital) June 4, 2021
उधर, सुमित ने बताया है कि उन्होंने जानबूझकर कोई प्रतिबंधित पदार्थ नहीं लिया है. वे पिछले कुछ समय से चोटिल थे और इस वजह से दवा ले रहे थे. इसकी वजह से वे डोप टेस्ट में फेल हो सकते हैं.
भारत के 100 एथलीट ने ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई किया
नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (NADA) ने इस पर कोई बात करने से इनकार कर दिया. इसके साथ ही भारत पर एक कोटा गंवाने का भी खतरा मंडरा रहा है. 11 स्पोर्ट्स में भारत के 100 एथलीट ने ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई किया है. इसके अलावा 25 और एथलीट के जाने की संभावना है. टोक्यो ओलिंपिक का आगाज 23 जुलाई से होगा.
लगातार दूसरे ओलिंपिक से पहले भारतीय पहलवान फेल
यह लगातार दूसरी बार है, जब ओलिंपिक से पहले कोई भारतीय रेसलर डोप टेस्ट में फेल हुआ हो. इससे पहले 2016 में रियो ओलिंपिक से पहले पहलवान नरसिंह यादव का मामला सामने आया था. 2016 में 74 किलो वेट में नरसिंह और 2 बार के ओलिंपिक मेडलिस्ट सुशील कुमार दावेदार थे. सुशील ओलिंपिक क्वालिफायर्स के ट्रायल में हिस्सा नहीं ले पाए. इसके बाद नरसिंह को ओलिंपिक क्वालिफायर्स इवेंट के लिए भेजा गया. नरसिंह ने अपनी प्रतिभा से कोटा हासिल भी कर लिया.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.