नई दिल्ली: मुंबई में शनिवार से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में इस सत्र में दर्शक स्टेडियम में बैठकर मैचों का आनंद ले पाएंगे, जिसके लिये टिकटों की बिक्री बुधवार से शुरू हो गई है. आयोजकों ने बताया कि स्टेडियम की कुल क्षमता के 25 प्रतिशत दर्शकों को प्रवेश की अनुमति मिल गई है.
लंबे वक्त के बाद मिलेगा ये अवसर
मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2022 के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगा. आईपीएल की विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘यह मैच एक महत्वपूर्ण अवसर होगा, क्योंकि महामारी के कारण संक्षिप्त अंतराल के बाद आईपीएल प्रशंसकों का स्टेडियम में फिर से स्वागत करेगा.’
विज्ञप्ति के अनुसार ‘मुंबई, नवी मुंबई और पुणे के स्टेडियमों में मैच खेले जाएंगे, जिसमें कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार स्टेडियम की क्षमता के 25 प्रतिशत दर्शक स्टेडियम में बैठकर मैच देख पाएंगे.’
इस बार दो नई टीमें आएंगी नजर
आईपीएल में दो नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स के जुड़ने से इस बार कुल 74 मैच होंगे. लीग मैचों के लिये टिकटों की ऑनलाइन बिक्री बुधवार से आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट और टिकटों का विशेष अधिकार हासिल करने वाले बुकमाइशो पर शुरू हो गई है. सबसे कम कीमत की टिकट 800 रुपये की है.
अय्यर को मिली है कोलकाता की कमान
इसी महीने 26 मार्च से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल का आगाज होने जा रहे हैं. पहले मैच में एमएस धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स का मुकाबला किंग खान की कोलकाता से होगा. कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस बार टीम की कमान श्रेयस अय्यर को सौंपी है.
इसे भी पढ़ें- IPL 2022: KKR के खिलाफ मैच से पहले बढ़ीं धोनी की मुश्किलें, ये स्टार ऑलराउंडर नहीं जुड़ा CSK से
आईपीएल के मौजूदा सीजन में 8 टीमों ने भारतीय खिलाड़ियों को कमान सौंपी है तो 2 टीमों ने विदेशी खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है. सनराइजर्स हैदराबाद ने केन विलियमसन और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने फाफ डु प्लेसिस को कप्तान बनाया है.
इसे भी पढ़ें- IPL 2022: दीपक चाहर की फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट, जानिए कब जुड़ेंगे CSK से
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.