IPL जीतकर भी नहीं पूरा हुआ हार्दिक पंड्या का सपना, कहा- अभी असली ख्वाब पूरा करना बाकी

पांड्या ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हराने के बाद कहा कि आईपीएल में गुजरात का नेतृत्व करना मेरे लिए सौभाग्य की बार रही है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 30, 2022, 04:14 PM IST
  • IPL जीतकर भी नहीं पूरा हुआ हार्दिक पंड्या का सपना
  • भारत के लिए विश्वकप जीतना चाहते हैं हार्दिक
IPL जीतकर भी नहीं पूरा हुआ हार्दिक पंड्या का सपना, कहा- अभी असली ख्वाब पूरा करना बाकी

नई दिल्ली: गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपने पहले सत्र में आईपीएल 2022 ट्रॉफी जीतने के तुरंत बाद कहा कि वह पिछले साल यूएई में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारत के लिए आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप जीतना चाहते हैं.

जब पांड्या संयुक्त अरब अमीरात में टी20 विश्व कप के दौरान टीम के सदस्य थे, तो वह ज्यादातर बेंच पर ही रहे क्योंकि वह कथित तौर पर पीठ की सर्जरी के बाद पूरी फिटनेस हासिल कर रहे थे.

राजस्थान को हराकर गुजरात ने जीता खिताब

पांड्या ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हराने के बाद कहा कि आईपीएल में गुजरात का नेतृत्व करना मेरे लिए सौभाग्य की बार रही है. वहीं, भारत के लिए विश्वकप जीतना मेरा लक्ष्य होगा और ऐसा करना मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी. 

भारत के लिए खेलना हमेशा एक सपने के सच होने जैसा रहा है, चाहे मैंने कितने भी मैच खेले हों. देश का प्रतिनिधित्व करना हमेशा मेरे लिए खुशी की बात रही है. 

भारत के लिए विश्वकप जीतना चाहते हैं हार्दिक

यह गुजरात के लिए पहली जीत है, हार्दिक इससे पहले चार आईपीएल खिताब जीत चुके हैं और वह सभी मुंबई इंडियंस के साथ थे. 

ये भी पढ़ें- दुनिया के सफलतम कोच ने इस भारतीय खिलाड़ी को बताया ताजी हवा का झोंका, कहा- प्रदर्शन में करें सुधार

पांड्या ने कहा कि इससे पहले मैंने जो चार जीते हैं, वे भी उतने ही खास हैं.  आईपीएल जीतना हमेशा खास होता है. मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं कि मैंने पांच फाइनल खेले हैं और पांच बार ट्रॉफी जीती है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़